कैंडल मार्च निकाल कर आमजा ने दी श्रद्धांजलि

सच की दस्तक डेस्क वाराणसी
पुलवामा में आतंकी घटना में 44 जवानों की मौत हो गयी थी।उन्ही वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए वाराणसी स्थित पांडेयपुर चौराहे पर आल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन व मिशन समाज सेवा के संयुक्त तत्वावधान में कैंडल मार्च निकाला गया ।
जिसमे आल मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेेेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज उपाध्याय ,जिला अध्यक्ष विक्की मध्ययानी व मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूद रहे। इस अवसर पर लोगो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की इसका माकूल जवाब दें। पाकिस्तान युद्ध विराम होते हुए भी उसका उलंघन और आतंकवादियों द्वारा बेगुनाह वीर जवानो पर आए दिन होने वाले पीठ पीछे हमले करवा रहा है। कायरता का परिचय देता आ रहा है वीर जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए और इट का जवाब पत्थर से दिया जाना चाहिए ।
वहा पर मुख्य रूप से डंप्पी तिवारी बाबा,,संजय मध्यानी, राजीव सेठ,ज्ञान यादव,रणजीत सिंह, दिलीप सिंह, ज्योतिप्रकाश,इत्यादि लोग मौजूद रहे ।