सिक्किम के राज्यपाल श्री लक्ष्मण आचार्य जी ने आकांक्षा सक्सेना को नारी शक्ति सम्मान – 2023 से किया सम्मानित –
औरैया जिले की रहने वाली ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना जोकि टू टाईम वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर हैं और अंतर्राष्ट्रीय साहित्यकार हैं जिनके लेख अमेरिका, ईराक, मिस्र, इंडोनेशिया जैसे देशों के प्रतिष्ठित समाचारपत्रों में प्रकाशित हो चुके हैं। जोकि जुझारू पत्रकार व जमीनी सोसलवर्कर हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विविध क्षेत्रों में महिलाओं के उत्थान पर किये गये कार्यों को लेकर जनपद चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सिक्किम के राज्यपाल महामहिम लक्ष्मण आचार्य जी के द्वारा सच की दस्तक राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के छठवें स्थापना दिवस पर नारी शक्ति सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया। ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना को इससे पहले देश के महान प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुत्र वधू श्री मती नीरा शास्त्री व आर. के. सिन्हा सांसद द्वारा तथा मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट श्री मती दर्शना सिंह जी द्वारा, जिला औरैया की विधायक श्री मती गुड़िया कठेरिया आदि अनेकों शख्सियतों व देश – विदेशी से जमीनी व डिजिटल स्तर पर भी सम्मानित किया जा चुका है। जानकारी हो कि सच की दस्तक छठवें स्थापना दिवस पर पूरे भारत से साहित्य क्षेत्र में ,नारी उत्थान क्षेत्र में, सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वालों को सिक्किम के राज्यपाल महामहिम लक्ष्मण आचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान के इसी क्रम में लगातार काम करने वाली औरैया की बेटी आकांक्षा सक्सेना को नारी उत्थान में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जिस पर आकांक्षा सक्सेना ने अपनी स्वंय की महत्वपूर्ण मुहिम के तहत कहा कि आधारकार्ड में पिताजी के नाम के साथ माताजी का भी नाम दर्ज होना चाहिए । जिससे लैंगिक असमानता दूर हो और महिला सशक्तिकरण पूर्ण हो।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय गुजरात के पूर्व कुलपति प्रो.गोपबंधु मिश्रा, अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र बी.एच.यू वाराणसी के निदेशक प्रोफेसर प्रेम नारायण सिंह, मुगलसराय विधानसभा के विधायक रमेश जायसवाल, महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी संस्थान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर नागेंद्र सिंह उपस्थित रहे। नारी शक्ति सम्मान पाने के बाद आकांक्षा सक्सेना ने सच की दस्तक परिवार को धन्यवाद दिया है और प्रण किया है कि नारी शक्ति के उत्थान में सतत प्रयत्नशील रहेगीं।तथा महामहिम राज्यपाल सिक्किम श्री लक्ष्मण आचार्य जी ने औरैया आकर महाकालेश्वर मंदिर में आकर पूजा करने का भरोसा दिलाया और सम्पूर्ण औरैया वासियों को शुभकामनाएं भेजीं हैं तथा देश के सभी युवा पत्रकारों, साहित्यकारों, समाजसेवकों को अपना आशीर्वाद समर्पित किया और कहा कि आज भी खबर की प्रमाणिकता प्रिंट मीडिया से ही सम्भव है।