कांशीराम आवास स्थित फर्जी मतदान को लेकर हुआ हंगामा


सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
फर्जी मतदान को लेकर कई मतदान केंद्रों पर हुआ हंगामा
पुलिस ने फर्जी मतदान की शिकायत पर नौ को हिरासत में लिया
चंदौली। नगर निकाय चुनाव के दौरान गुरुवार को नगर अंतर्गत कांशीराम आवास स्थित बूथ संख्या-5 पर फर्जी मतदान को लेकर हंगामा हो गया। बूथों का जायजा लेने पहुंची आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रत्ना सिंह ने फर्जी वोटरों को वोट डालते देख तो उन्होंने इसका विरोध किया। यह देख वहां फर्जी मतदान के लिए कतारबद्ध संदिग्ध मतदाता भागने लगे, जिससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति कायम हो गयी। कुछ मिनटों में सूचना पूरे नगर में फैल गयी और चुनाव लड़ रहे अन्य प्रत्याशी भी वहां आ गए। वहीं दूसरी ओर चुनाव ड्यूटी में लगे सकलडीहा सीओ राजेश राय, एसडीएम सकलडीहा मनोज पाठक समेत आरओ दिग्विजय प्रताप समेत भारी संख्या में पुलिस जमा हो गयी।
पुलिस ने चार पुरुषों व पांच महिलाओं को फर्जी मतदान करने के आरोप में हिरासत में ले लिया। इस दौरान वहां मौजूद प्रत्याशी सुदर्शन सिंह, बसपा प्रत्याशी देवी शरण जायसवाल समेत अन्य प्रत्याशियों ने बूथ पर मतदान रोकने की मांग की। लेकिन प्रशासन ने उन्हें भरोसे में लेते हुए मतदान की प्रक्रिया को जारी रहा। इसके अलावा कई मतदान केंद्रों पर भी समर्थको में झड़प हुई। कुछ जगह पर समर्थकों व पुलिस में तनातनी देखने को मिली। महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज, जिला पंचायत इंटर कालेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर स्थिति तनावपूर्ण नजर आयी।
नगर के वार्ड नम्बर 3 कांशीराम आवास स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बने बूथ संख्या-5 पर आप प्रत्याशी रत्नी सिंह सुबह करीब 10 बजे जायजा लेने पहुंची। इस दौरान फर्जी वोटरों को वोट डालते देख उन्होंने इसका विरोध किया। यह देख वहां फर्जी मतदान के लिए कतारबद्ध खड़े बाहरी लोग भागने लगे। जिससे वहां भगदड़ स्थिति कायम हो गयी। इसकी जानकारी होते ही चुनाव लड़ रहे अन्य प्रत्याशी भी वहां पहुंच गए। दूसरी ओर रिटर्निंग अफसर दिग्विजय प्रताप सिंह के साथ चुनाव ड्यूटी में लगे सकलडीहा सीओ राजेश राय समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए चार पुरुषों व पांच महिलाओं को फर्जी मतदान करने के आरोप में हिरासत में ले लिया। इस दौरान वहां मौजूद प्रत्याशियों ने बूथ पर मतदान रोकने की मांग की। लेकिन प्रशासन ने उन्हें भरोसे में लेते हुए मतदान की प्रक्रिया को जारी रखा। वहीं फर्जी मतदान की घटना से माहौल तनावपूर्ण हो गया। इससे उक्त बूथ पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी। दूसरी तरफ महेंद्र टेक्निकल कालेज पर बने केंद्र पर पहुंचे विधायक रमेश जायसवाल का वहां मौजूद प्रत्याशी समर्थकों ने विरोध किया और नारे भी लगाए। इसके अलावा जूनियर हाई स्कूल में बने केंद्र पर दो प्रत्याशियों के समर्थकों में तीखी झड़प हो गयी। वहीं जिला पंचायत में बने केंद्र पर एक पार्टी के समर्थक व पुलिस में नोक झोंक हुई।