चन्दौली की चारों नगर निकायों में 65प्रतिशत हुआ मतदान

0

सच की दस्तक टीम (बृजेश कुमार,मनोज उपाध्याय,अशोक कुमार, इंतखाब अहमद)

चारों नगर निकाय में छिटपुट घटनाओं के बीच शांति पूर्ण रुप से मतदान हुआ संपन्न
जिले के चारों नगर निकाय में शाम 6 बजे तक लगभग 65 प्रतिशत मतदान हो हुआ। इसमें चकिया के मतदाता सबसे आगे रहा ।
वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के मतदान का प्रतिशत सबसे स्लो है नगर पंचायत चंदौली में मतदान की रफ्तार धीमी रही।

जिले में चारों नगर निकाय में पहले चरण में मतदान हो हुआ शाम 6बजे तक चकिया नगर पंचायत में सर्वाधिक 68.08 फीसद मतदान हुआ वही चंदौली में 61.10 फीसद मतदान हुआ जबकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में 62.92और सैयदराजा में 67.76 फीसद मतदान हुआ।

मतदान की प्रक्रिया सुबह7 बजे से शुरू हुई ।शुरुआती दौर में मौसम की अनुकूलता के कारण मतदान की रफ्तार तेज रही लेकिन जैसे-जैसे धूप चढ़ती गई वोटिंग का प्रतिशत बीच में गिरा लेकिन दोपहर के बाद मतदान में तेजी आई ।


मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरा प्रशासन जिलाप्रशासन अलर्ट दिखा । बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था। कोई आला अधिकारी भी चक्रमण करते रहे ।जिले में कहीं फर्जी मतदान की शिकायतों के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ ।


सदर एसडीएम ने बताया कि चंदौली में वार्ड नंबर पांच पर मतदाताओं की वोटर लिस्ट को आधार कार्ड के नाम पर मिसमैच पाएंगे इसका सत्यापन कराया जा रहा है ।यदि इसमें कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

चंदौली संवाददाता के अनुसार
चंदौली नगर पंचायत के बूूथ नंबर-पांच पर दस बजे के करीब प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं ने कुछ लोगों द्वारा फर्जी दस्तावेज पर वोट डालने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच महिलाओं और चार पुरूषों को हिरासत में ले लिया है। वहीं इसको लेकर प्रत्याशियों और समर्थकों में भारी आक्रोश है। लोग धरने पर बैठ गए हैं।

चंदौली नगर पंचायत के बूथ नंबर पांच पर फर्जी कागजात के साथ वोट डाल रहे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्रत्याशियों और समर्थकों में इसको लेकर आक्रोश है। कुछ लोग मौके पर ही धरने पर बैठक गए और निष्पक्ष मतदान पर सवाल उठाए। लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन सत्तापक्ष की मदद कर रही है। हालांकि मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात दिखी और मामले को शांत कराने का प्रयास किया ।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के संवाददाता के अनुसार

इस्लामपुर स्थित बूथों पर भाजपा द्वारा विपक्ष पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया गया ।भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि बुर्के में नाबालिक लड़कियों द्वारा आधार कार्ड में नाम मिसमैच के बाद वोटिंग कराई जा रही है ।उन्होंने प्रशासन पर भी अनदेखी का आरोप लगाया ।

वहीं दूसरी तरफ नगरपालिका इंटर कॉलेज में बने बूथों भी काफी हंगामा मचा कांग्रेस ने भाजपा पर फर्जी मतदान करवाने का आरोप लगाया यहां पर पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर हल्का बल प्रयोग भी किया वही कालीमहाल बूथ पर एक विकलांग महिला मतदाता वोट देने के लिए अपनी गाड़ी से पहुंची। तभी एक चेयरमैन प्रत्याशी व मेम्बर पद के प्रत्याशी किसी बात पर आपस मे लड़ने लगे। जिससे लोग वहां से भागने लगे। सूचना पर पहुंची मोबाइल पुलिस ने 1 दर्जन से अधिक लोगों को पकड़कर थाने ले आई। तभी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामजी गुप्ता भी मौके पर पहुंच कर पकड़े जाने का विरोध करने लगे। जिससे पुलिस ने रामजी गुप्ता को भी पकड़कर थाने ले आई। जिससे कांग्रेस जनों में आक्रोश व्याप्त हो गया।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x