गुजरात में बीजेपी का बजा डंका हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस बनाएगी सरकार


सच की दस्तक नेशनल न्यूज डेस्क दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की 182 सीटों वाली विधानसभा में 156 सीट पर जीत दर्ज कर रिकॉर्ड कायम किया। गुजरात राज्य के 62 साल के इतिहास में किसी पार्टी की सबसे बड़ी जीत है सबसे बड़ी बात यह है कि एंटी इनकंबेंसी नहीं रही क्योंकि भाजपा ने पिछले चुनाव में जीती 92 सीट इस बार भी जीत ली। पिछली बात कांग्रेस ने 77 सीट जीती थी लेकिन इस बार 17 सीट पर ही सिमट गई। 10% सीटें न होने के कारण कांग्रेस विपक्ष के नेता का पद भी खो सकती है ।वहीं आम आदमी पार्टी सिर्फ 5 सीट जीतकर राष्ट्रीय पार्टी बन गई।कांग्रेस ने इंदिरा गांधी के चेहरे पर 1966, 77 और 80व 84 में 14राज्यों में 83 चुनाव लड़ा था। जिसमे 44 पर सफलता मिली थी। इस आधार पर स्ट्राइक रेट की बात करें तो पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी का स्ट्राइक रेट 53% था वहीं भाजपा ने 2002 से अब तक मोदी के चेहरे पर 57 चुनाव लड़े हैं जिसमें 32 जीते हैं। एनडीए की जीत भी शामिल हैं। यानी प्रधानमंत्री मोदी का स्ट्राइक रेट 56% है।
हिमाचल प्रदेश में हुए चुनाव में परंपरा को जनता ने बरकरार रखा और भाजपा की सरकार को बदल दिया ।हिमाचल की जनता ने 68 सीटों में कांग्रेस को 40 सीट दिया वही कड़ी मशक्कत के बाद भी जनता ने भाजपा को 25 सीट पर ही सीमित कर दिया। यहां पर आम आदमी पार्टी का खाता तक नहीं खुला ।2017 के मुकाबले भाजपा ने 19 सीट गवाही ।वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने 19 सीटें ज्यादा जीती। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को 2017 में 1 सीट मिली थी लेकिन इस बार उसके हाथ में कुछ नहीं लगा।