नीमा के स्थापना दिवस पर निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
वृहस्पतिवार को दिन में 12 बजे नेशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा के 76 वां स्थापना दिवस के अवसर पर नीमा चन्दौली द्वारा ग्राम सभा कुंडा खुर्द दुल्हीपुर मुगलसराय चन्दौली गांव में नि शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण कर 365 मरीजो को दवा वितरण किया गया । शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान भैया लाल यादव द्वारा किया गया नीमा के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर नीमा चन्दौली के अध्यक्ष डॉ एस के यादव ने कहा कि नीमा एक ऐसी संस्था है कि पूरे देश में एवं हर प्रान्त में संगठन बहुत ही अच्छा काम कर रही है।ऐसे में सभी को सहयोग करना चाहिए । इस अवसर पर संरक्षक डॉ स्वामी नाथ सचिव डॉ आर के शर्मा डॉ एस एन तिवारी डा वी के मिश्रा डॉ अनिल पांडेय डा प्रमिला यादव डा डी एवं चौहान डा सतीश डा सच्चीदा नन्द डा दीपू सोनी डा दीपक डा लवकुश डा सुधीर डा एम के चक्रवाल पी पी यादव सत्येन्द्र यादव इत्यादि मौजूद थे।