भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर आठवीं बार खिताब जीता
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क कोलंबो
एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर आठवीं बार खिताब जीत लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई पारी 15.2 ओवर में 50 रन पर सिमट गई। मोहम्मद सिराज ने छह विकेट झटके। जवाब में भारत ने 6.1 ओवर यानी महज 37 गेंदों में मैच जीत लिया। शुभमन गिल 19 गेंदों में 27 रन और ईशान किशन 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे।
वनडे फाइनल में गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत
भारत ने किसी भी वनडे फाइनल में गेंद शेष रहने के मामले में सबसे बड़ी जीत हासिल की है।
इस मैच में श्री लंका के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। कुसल मेंडिस 17 रन और दुशन हेमंथा 13 रन बना सके। पांच श्रीलंकाई बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। इनमें कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका और मथीशा पथिराना शामिल हैं। पथुम निसांका दो रन, धनंजय डिसिल्वा चार रन, दुनिथ वेलालगे आठ रन और प्रमोद मदुशन एक रन बना सके। सिराज ने मैच में कहर बरपाया। उन्होंने चौथे ओवर में चार विकेट झटके।
सिराज ने सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट झटके। वहीं, हार्दिक ने 2.2 ओवर में तीन रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि बुमराह ने पांच ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया।