राष्ट्रीय अध्यक्ष आर ए प्रसाद का मना जन्मदिन
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चौका घाट, ढेलवरिया, वाराणसी में अखिल भारतीय पासी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर ए प्रसाद का 81वा जन्म दिन समारोह बड़े धूम धाम और उत्साह के साथ मनाया गया , सभा की अध्यक्षता राकेश चंद्र ( पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लोक जन शक्ति पार्टी) ने किया , सभा का संचालन वाराणसी जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार सरोज ने किया सभा में , अखिल भारतीय पासी समाज के राष्ट्रीय महा सचिव उमाशंकर पासी ,राष्ट्रीय सचिव हिम्मत बहादुर शास्त्री , प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु देव , प्रदेश सचिव शिव कुमार पासी ,मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष अनिल प्रचेता , मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष मनभावती,कार्यकारी अध्यक्ष इंद्रावती और ढेलवारिया के पूर्व सभासद शिवकुमार सोनकर मंच पर उपस्थित रहें ।
सर्व प्रथम वाराणसी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती रिंकी सरोज ने सभा के अध्यक्ष को बुके देकर स्वागत किया तत पश्चात सभी पद अधिकारियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया ।इस सभा में जल्द ही राष्ट्रीय सचिव पर नुक्त हुए हिम्मत बहादुर शास्त्री और अनिल प्रचेता मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा का स्वागत किया गया और शपथ ग्रहण कराया गया । जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार सरोज ने राष्ट्र अध्यक्ष के लंबी उम्र की कामना करते हुए ,पासी समाज को संगठित करने और उसी राजनीतिक दल या व्यक्ति को समर्थन देने की बात की जो वास्तव में पासी समाज से जुड़ा हुआ हो । पासी समाज के विकास के लिए वचन बद्ध हो । सभा में जिला महामंत्री , राम मूरत ,जिला उपाध्यक्ष दिलीप सरोज ,श्री अमर देव जी ,जिला कोषाध्यक्ष , विमलेश कुमार सरोज , शंकर कुमार सरोज ,
सभा में बदला पुर जौनपुर से अरविंद सरोज ,धर्मेंद्र सरोज ,मनोज कुमार ,राजबहादुर ,क्रांति सरोज राजबली सरोज कछवा रोड से ,जीत नारायण मास्टर , कठिरवाव से हरिश्चंद सरोज जी उपस्थित थे ।सभा के दौरान समाज के बच्चो को अध्ययन सामग्री वितरित की गई सभा का समापन 22 दिसंबर को लखनऊ में महाराजा बिजली पासी जन्म उत्सव कार्यकर्म में बढ़ चढ़कर चलने के शंखनाद से समाप्त हुआ।