गायत्री परिवार की जिला स्तरीय गोष्ठी संपन्न
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
पं दीनदयाल उपाध्याय नगर के शक्तिपीठ के प्रांगण में युवा शक्ति को संगठित कर उसे सही दिशा देकर भारत को संस्कारवान और मजबूत देश बनाने के उद्देश्य की भावना से ओतप्रोत एक संगोष्ठी कार्यक्रम हुआ l
वक्ताओ ने भारतीय संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये हमें सिर्फ संस्कारवान ही नहीं बनाती अपितु स्वास्थ्य निरोगी जीवन जीने की कला भी सिखाती है।इसके माध्यम से सभी को साथ लेकर चलने की सीख मिलती है।अच्छे जीवन के लिए गायत्री गुरुमंत्र पर्याप्त है।
इस अवसर पर जिला समनवयक सहित जिले के विभिन्न शक्तिपीठो से आये सैकड़ो गायत्री परिजन उपस्थित रहे l