विश्वनाथ कुंवर की पुण्यतिथि की पूर्वसंध्या पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
न्यू प्रीपवेल क्लासेस के तत्वावधान में मंगलवार को शिक्षाविद रहे स्मृतिशेष विश्वनाथ कुंवर की पुण्यतिथि की पूर्वसंध्या पर रक्तदान शिविर का आयोजन पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला रक्तकोष की टीम की देखरेख में किया गया।
शिविर में 30 लोगों ने पंजीकरण करवाया। जिसमें 15 लोगों ने रक्तदान किया। वही विश्वनाथ कुंवर के पौत्र प्रभाकर सिंह ने 29वीं बार रक्तदान करके महादानी बने।
कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने दीप प्रज्ज्वलित करके और फीता काटकर किया। रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य ने कहा कि रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती हैं, बल्कि किसी की जान बचाने का संतोष मिलता है। जागरूकता की कमी की वजह से लोग रक्तदान से कतराते हैं। जबकि एक यूनिट रक्त से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है।
विश्वनाथ कुंवर के पौत्र और शिक्षक प्रभाकर सिंह ने कहां कि बाबा की हर पुण्यतिथि पर सेवा का संकल्प के साथ निरंतर यह शिविर हर वर्ष आयोजित होती रहेगी।
कोचिंग के निदेशक सुरेश यादव ने स्मृतिचिह्न भेंट कर पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया।
इनकी थी उपस्थिति
इस मौके पर प्रभाकर सिंह ने 29वीं बार, आयुष सिंह और प्रियंका सिन्हा ने पहली बार, सिद्धार्थ यादव 10वीं बार, हरेंद्र सिंह 8वी बार समेत अन्य लोगों ने रक्तदान किया।
इस मौके पर प्रदीप जायसवाल,लाल बहादुर, कमलेश कुमार,विपिन त्रिपाठी, प्रज्वल कुमार, दिलीप यादव, एडवोकेट डिंपल सिंह, सुनील यादव आदि लोग रहे है।