कैंडल मार्च निकालकर कार्यकर्ता को दी श्रद्धांजलि
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
शहर कांग्रेस कमेटी मुगलसराय के तत्वाधान लखनऊ में विधान सभा घेराव कार्यक्रम के दौरान पुलिस की मारपीट से घायल उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय की दुःखद मृत्यु पर शहर के कांग्रेस जनो ने काली महाल चौराह स्थित पार्टी कैम्प कार्यालय से कैंडल मार्च निकालकर भ्रमण करते हुए राजीव गांधी पार्क पहुंच दो मिनट का मौन रखकर प्रभात कुमार पाण्डेय की पुण्य आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से निवर्तमान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, बृजेश गुप्ता,नेहाल अख्तर, मुजाहिद अख्तर,दशरथ चौहान,राकेश सिंह, संजय मिश्रा,हम्मीर शाह जायसवाल,डा• नन्दलाल,ट्रिजा एलियट, हेलन पैट्रिक, ऊषा यादव, हंसराज शर्मा, राकेश राज, मृत्युंजय शर्मा, श्रृषि दयाल, मोहन गुप्ता, गुप्ता,अजीत गिरी, रमेश सिंह, देवेश कुमार, दिपक गुप्ता, अलियार गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता,मनोज सोनकर, गुडडू, जावेद अख्तर आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।