तहसील स्तर पर हुई प्रतियोगिता में छात्राओं ने परचम लहराया
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस पर सकलडीहा इंटर कॉलेज में तहसील स्तरीय भाषण,निबंध, क्विज एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सबसे पहले निर्णायक मंडल की सदस्य डॉ.सुभद्रा कुमारी ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियम से अवगत कराया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान धराँव की प्रज्ञा को और अमर शहीद इंटर कॉलेज शहीदगांव की छात्रा गार्गी सिंह को द्वितीय स्थान मिला। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- धराँव इंटर कॉलेज की छात्रा रितु को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जबकि द्वितीय स्थान दीपशिखा (अमर शहीद गांव) को मिला ।इसी क्रम में क्विज प्रतियोगिता में अमर शहीद बालिका इंटर कॉलेज की साक्षी पांडेय को प्रथम स्थान मिला जबकि धराँव इंटर कालेज की छात्रा श्रद्धा को द्वितीय स्थान मिला।
इसी कार्यक्रम में काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें धराँव इंटर कालेज की प्राची यादव को प्रथम स्थान मिला जबकि सकलडीहा इंटर कॉलेज के छात्र प्रवीण दुबे को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।