दबंगो ने उखाड़ा चकरोड आवागमन हुआ प्रभावित ग्रामणो ने किया प्रदर्शन
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
ग्राम सभा हसनपुर में दबंगो द्वारा लगभग 25 वर्ष पूर्व सरकारी बने चकरोड को उखाड़ कर आवागमन प्रभावित कर दिया जिससे लगभग सैकड़ो लोगो का आवागमन प्रभावित हो गया। वही प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हसनपुर सेमरा गाव के बार्डर पर बिगत 25वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा जनहित की समस्या को देखते हुए आवागमन हेतु सरकारी धन व्यय कर चकरोड व उस पर खडन्जा का निर्माण करवाया गया लेकिन वर्तमान समय में दबंगों द्वारा उक्त चकरोड को उखाड़ फेक दिया जबकि विपक्षियों का कहना है यह घूर खड्ढ़ा है यहा आरएफसी सेन्टर बनेगा जबकि सच्चाई तो यह है कि ग्राम सभा कई जगह घूर गड्ढे है लेकिन उसको पर आरएफसी सेन्टर नही बनवाया जा रहा है बल्कि सरकारी धन का दुरूपयोग करते हुए उक्त खडन्जे को उखाड़ कर आरएफसी सेन्टर बनवाया जा रहा है जिससे लोगों में आक्रोस पनप रहा हैं। वही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर रास्ते को अविलम्ब सही नही करवाया गया तो हमलोग धरना प्रदर्शन को बाध्य होगे जिसकी सारी विकास खण्ड कार्यालय कर्मियों सहित आलाधिकारियों की होगी। इस दौरान रामकिसोर, बुद्धिराम, राममूरत, रामाश्रय, सुनील, रामप्रेम, महेन्द्र, रामबृक्ष, अनिता, प्रभावित सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रही।