जनपद स्तरीय कला-उत्सव में जीजीआईसी सैयदराजा का उत्कृष्ट प्रदर्शन
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
सैयदराजा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलज के छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया । शास्त्रीय गायन में शिवानी तिवारी, स्वरवाद्य में पायल ,अवनद्य वाद्य में राधा,लोकनृत्य में अनामिका , दृश्यकला द्विआयामी में सुहानी,दृश्यकला त्रिआयामी कंचन कुमारी, स्टोरी टेलिंग में अमृता , नौटंकी में सुनैना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहींं स्थानीय खेल- खिलौने में रानी ने द्वितीय,एकल नाटक में दिव्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लोकगीत गायन में शिवानी कुमारी ,शास्त्रीय नृत्य में रीना मौर्य ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। बच्चों की तैयारी डॉ. सुभद्रा कुमारी द्वारा व प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी की दिशा निर्देशन में हुई थी। इस सफलता पर प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी ने छात्राओं और विद्यालय की शिक्षिकाओं को बधाई दी है और कहा है कि मंडल स्तर पर जीजीआईसी सैयदराजा की छात्राएं उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी। विद्यालय परिवार की तरफ से कला उत्सव में डॉ.विजय,शशि पाण्डेय,सुधा जायसवाल, शालिनी वर्मा ,मालती राय , कविता, रंभा उपस्थित रहीं।साथ में विद्यालय की पूर्व छात्रा सोनम व स्नेहा तिवारी,साक्षी ने भी अपना सहयोग दिया। इस अवसर विद्यालय की अध्यापिका और कार्यक्रम भाग ले रहीं छात्राओं की प्रशिक्षक डॉ. सुभद्रा कुमारी ने कार्यक्रम की सफलता का पूरा श्रेय अपने विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.प्रतिभा गोस्वामी को दिया है ।उन्होंने कहा है कि बिना मैम के दिशा निर्देशन से ये संभव नहीं हो पाता। जब-जब उनकी जरूरत पड़ी, उन्होंने हम सब का उत्साहवर्धन किया। साथ हीं समय- समय पर अपना बहुमूल्य सुझाव भी दिया। उन्हीं की देन है कि हमारी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी रामकृष्ण वर्मा द्वारा किया गया। कला-उत्सव के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कला के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार पांडेय ने की, जिन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में इस उत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न किया। जिला समन्वयक डॉ.अनुराग वर्मा के निर्देशन में कला की विभिन्न 12 श्रेणियों में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 88 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 18 विद्यार्थियों ने प्रथम, 12 विद्यार्थियों ने द्वितीय और 10 विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनकी उत्कृष्टता को सराहा गया।