वेतन भुगतान में देरी को लेकर शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क कैमूर बिहार
आज ग्राम भारती महाविद्यालय रामगढ़, कैमूर में शिक्षकों ने अखिल बिहार स्तर पर फुटाब एवं फुस्टाब के आह्वान पर तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर शिक्षा विभाग के तानाशाही रवैये एवं वेतन देने में की जा रही देरी के विरोध में संयुक्त रूप से एकत्रित होकर महाविद्यालय-परिसर में शांतिपूर्वक विरोध-प्रदर्शन किया।
ध्यातव्य है कि शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को गत माह जुलाई का वेतन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। शिक्षा विभाग नित नये कारण बताकर वेतन के साथ-साथ पेंशन के भुगतान में भी जानबूझकर देरी कर रहा है, ऐसा शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का आरोप है। अपनी शैक्षणिक प्रतिबद्धताओं को दृष्टिगत रखते हुए यह विरोध-प्रदर्शन जहाँ एक ओर महाविद्यालयीय मर्यादा के अनुरूप शांतिपूर्ण था वही दूसरी ओर कक्षाओं एवं शिक्षकेतर गतिविधियों को कहीं बाधित नहीं किया गया था। महाविद्यालय के हिन्दी-विभागाध्यक्ष डॉ आमोद प्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति एवं सहयोग के कारण यह प्रदर्शन सफलतापूर्वक एवं मर्यादित ढंग से आयोजित हो सका। इस प्रदर्शन में शिक्षकों में डॉ गजानंद सिंह, डॉ दिनेश सिंह, डॉ मोहन प्रसाद वर्मा एवं डॉ विकास यादव के साथ शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री धनंजय कुमार सिंह, सचिव श्री अमित कुमार सिंह तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।