मादक द्रव्य के साथ युवक गिरफ्तार ,भेजा जेल
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चंदौली
बलुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया मोड़ गुरेरा के पास से हीरोइन तस्कर को बलुआ पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर मंगलवार की देर शाम को गिरफ्तार कर लिया । उसके पास से हीरोइन बरामद होने पर बिधिक कार्यवाही करते हुए बुधवार को जेल भेज दिया ।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर चलाये जा रहे अपराध,अपराधियो एवं मादक द्रव्यों के तस्करों पर अंकुश लगाने के क्रम में मंगलवार की देर शाम को बलुआ थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह को मुखबीर से सूचना मिली मादक द्रव्य तस्कर की सूचना मिली । बलुआ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एस आई अवध बिहारी ,उप निरीक्षक मनीष कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल संजय सिंह,नितिन सिंह ने फुलवरिया मोड़ पर गुरेरा के पास चेकिंग अभियान शुरू किया । हीरोइन तस्कर सैदपुर गाजीपुर की तरफ से आकर मजीदहां किसी वाहन से उतरकर पैदल बढ़ रहा था जिसे मुखबीर की निशानदेही पर गिरफ्तार कर लिया गया । उसके पास से 65 ग्राम हीरोइन ( लगभग डेढ़ लाख रुपये ) का बरामद किया । उसे थाने लाकर पूछताछ किया गया तो मादक द्रव्यों की तस्करी करने का जुर्म कबूला । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि उक्त तस्कर खण्डवारी गांव का रहने वाला भरोष गुप्ता है । जो मादक द्रव्यों की तस्करी के साथ चोरी भी करता है । यह पहले भी जेल जा चुका है ।