संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का पंखे से लटकता हुआ मिला शव

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
रिपोर्ट मिथिलेश ठाकुर
जनपद चन्दौली के चकिया कोतवाली क्षेत्र के सहदुल्लापुर तिराहे के पास से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का पंखे से लटकता हुआ मिला शव, पुलिस ने शव को बरामद कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी,क्षेत्राधिकारी रघुराज व थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी भी घटनास्थल पर रहे मौजूद।अभी हाल ही में उसके छोटे भाई का हुआ था इंगेजमेंट
प्राप्त जानकारी के अनुसार आलोक कुमार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद मौर्या उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 6 सिविल लाइन पूर्वी नामक युवक का घर की ऊपरी मंजिल के कमरे में गमछे की सहायता से पंखे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव मिलने से क्षेत्र में फैल गई सनसनी।वही घटना की जानकारी जैसे ही घर वालो को हुई परिजनों में कोहराम मच गया।वहीं सूचना पर पहुंची चकिया कोतवाली पुलिस की टीम और शव को अपने कब्जे मे लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाई में जुट गई है।मौके से किसी सुसाइड नोट मिलने की सूचना नही मिली है।मौत के कारण का पता करने में जुटी पुलिस मौत के कारण का पता नही चल सका है। आम तौर पर कानाफूसी करते हुए सुना गया कि इसकी पत्नी कई दिनों से मायके गई हुई थी जब आई तो घर वाले नही रखना चाह रहे थे। वजह चाहे जो भी हो अभी हाल ही में उसके छोटे भाई का भी इंगेजमेंट था और उसको पूछा नही गया था। लोगो ने यह भी कहा कि वह काफी नशे का सेवन करता रहा। लेकिन वहरहाल यह सब सुनी सुनाई बाते है वजह क्या थी ठीक से ज्ञात नही हो सकी है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल मर्चरी में रखवा दिया है। गुरूवार को पोस्टमार्टम् के लिए जिला चिकित्सालय भेजा जायेगा।