स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. वाचस्पति मिश्रा का 90 वर्ष की उम्र में निधन

0

सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चन्दौली

पं दीनदयाल के रवि नगर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. वाचस्पति मिश्रा का निधन बुधवार की शाम हो गया।
जानकारी के अनुसार 4 जून 1929 में इनका जन्म बिहार के रेवाईच पटना में हुआ था ।युवावस्था में उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया था ।उसके उपरांत आजादी के बाद उन्होंने रेलवे की नौकरी कर ली।पूर्व मध्य रेलवे के मुग़लसराय मंडल के लोको अस्पताल में फार्मासिस्ट पद कार्यरत हुए। 31 जनवरी 1989 में रेलवे से अवकाश प्राप्त हो गए।
उसके बाद से वे पं दीनदयाल नगर के रविनगर में अपने निजी आवास पर रहने लगे थे।
अपने पीछे 3 पुत्र रजनीकान्त मिश्रा, राजकुमार मिश्रा, रमाकांत मिश्रा व पुत्री प्रभा मिश्रा को छोड़ गए है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी योद्धा पं. वाचस्पति मिश्रा की मौत की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।
परिजनों ने बताया कि जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने तत्काल उन लोगों से बात की ।जिलाधिकारी के निर्देश पर मुगलसराय कोतवाल शिवानन्द मिश्रा भी आवास पर पहुचे। परिजनों ने बताया कि गुरुवार की प्रात उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। उसके बाद उनका अंतिम संस्कार वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x