शव हाइवे पर रखकर परिजनों ने किया सङक जाम

सच की दस्तक डेस्क चन्दौली
डीडीयू नगर।अलीनगर थाना क्षेत्र के रेमा गांव में दीपावली की रात जुआ खेलने को लेकर एक युवक को उसी गाव के करीब आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया। घायल युवक को गंभीर चोट आने पर पुलिस ने इलाज के लिए उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद मारपीट का मामला दर्ज कर मामले को इतिश्री कर लिया। युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव हाइवे पर रखकर सङक जाम कर दिया।सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी।परिजन कार्यवाही की मांग पर अङे रहे।जाम की जानकारी होने पर मुगलसराय एसडीएम मौके पर पहुंच कर किसी तरह लोगों को समझाकर जाम छुङाया।
रेमा गांव निवासी 28वर्षीय पवन कुमार दीपावली की रात गांव में ही सड़क किनारे जुआ खेल रहा था। इसी बीच उसकी गांव के ही कतिपय लोगों से कहा सुनी हो गई। मामला इतना बिगड़ गया कि एक पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों ने युवक को लाठी डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। साथ ही उसे बचाने गए लोगों को भी पीट कर घायल कर दिया।बुरी तरह से जख्मी पवन कुमार की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई।वहीं पुलिस ने घटना के बाद 6 लोगों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।