ईशा दुहन पहली बार जिलाधिकारी बन जिले की सम्भालेगी कमान

0
         सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से 14आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। जिनमें वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईसा दुहन को जनपद चंदौली का जिलाधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह को अभी तैनाती नहीं मिली है। ईशा दुहन 2014बैच की आईएएस है। जिन्होंने में ऑल इंडिया में 59रैंक हासिल की थी। जो मूल रूप से हरियाणा के पंचकूला गांव की निवासी हैं। बॉयो टेक्नॉलॉजी में ग्रेजुएट आईएस ईशा दुहन अपने पापा ईश्वर सिंह दुहन को अपना आदशर् मानती है। पिता ईश्वर सिंह दुहन आईटीबीपी में डीआईजी पद पर तैनात थे। ईशा दुहन अपने तेज तरार्र कायर्शैली को लेकर चर्चित है। उनकी गिनती कड़क और ईमानदार महिला आईएएस के रूप में की जाती है। वाराणसी में अपनी तैनाती के दौरान कई सुधारात्मक कदम उठाए। वहीं एसडीएम राजातालाब के दौरान अकेले ही खनन माफियाओं के भारी पड़ती दिखी ऐसे में उनके सामने अति पिछड़े जिले को आगे ले जाने अहम जिम्मेदारी होगी।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x