डॉ एस के यादव नीमा चन्दौली के बने जिलाध्यक्ष

0

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली

नीमा चन्दौली के संगठन के चुनाव में डा एस के यादव जिलाध्यक्ष  डॉ आर के शर्मा जिला सचिव डॉ मृत्युंजय प्रसाद कोषाध्यक्ष चुने गये।
गुरुवार को उ प्र नीमा के निर्देश पर पूर्व निर्धारित सूचना के आधार पर नीमा चन्दौली के कार्यालय चंधासी मुगलसराय चंदौली में साधारण सभा की बैठक में चुनाव अधिकारी वरिष्ठ सदस्य डॉ गोपाल सिंह के देखरेख में सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न हुआ। नीमा के सदस्यों ने अपने पिछले कार्यकाल के पदाधिकारियों पर भरोसा जताया कहा कि कार्यकारिणी के सदस्यों ने हमेशा नीमा के सदस्यों के हित के लिए संघर्षरत रहे। साथ ही शासन के मंशा के अनुरूप मिलकर मुख्य चिकित्साधिकारी के दिशा निर्देश पर जागरूकता अभियान ब्लड डोनेशन कैम्प हाइजिन किट वितरण कार्यक्रम एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कार्यक्रम में हमेशा सहयोग किया। आगे भी करते रहेंगे। चुनाव अधिकारी डॉ गोपाल सिंह ने निम्न चुने गये पदाधिकारियों का नाम घोषित किया। जिनमे
डा एस एन उपाध्याय डॉ आनन्द विद्यार्थी डा स्वामी नाथ यादव को संरक्षक बनाए गए वही
अध्यक्ष डॉ एस के यादव सचिव डॉ आर के शर्मा कोषाध्यक्ष डा मृत्युंजय प्रसाद उपाध्यक्ष डॉ एस सी श्रीवास्तव डॉ के के सिंह संयुक्त सचिव संजय त्रिपाठी डा हरेंद्र यादव डा वी के मिश्रा डॉ सुरेन्द्र यादव डिविजनल सेक्रेटरी डा बलराम गुप्ता डॉ पी एन तिवारी डा एस एन तिवारी डा अनिल पांडेय डा रमेशचंद्र शर्मा साइंटिफिक डा आशुतोष सिंह आडिटर डा एस के शर्मा सदस्य डॉ मुमताज डा राममनोहर तिवारी डा ओ एन सिंह डा आर के पांडेय डा प्रमिला यादव डा एल एस यादव डा दिनेश मिश्रा डॉ अनिल यादव को बनया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने चुने गए पदाधिकारी को माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिसमें प्रमुख रूप से डा पी एन तिवारी डा संजय त्रिपाठी डा अनिल पांडेय डा एस एन तिवारी डा हरेंद्र यादव डा आर के पांडेय डा मुस्तकीम डा दीपू सोनी डा सतीश चौहान डा डी एल चौहान इत्यादि मौजूद थे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x