नवनिर्वाचित चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू को उप जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ

0
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चंदौली

चंदौली। नवनिर्वाचित चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू व 15 वार्डों से चुने गए सभासदों ने शुक्रवार को शपथग्रहण करने के साथ ही अपने-अपने दायित्वों को आत्मसात किया। इस दौरान अरविंद वाटिका में शपथ-ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। एसडीएम सदर दिग्विज प्रताप ने चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू को शपथ दिलाई। इसके बाद चेयरमैन ने सभासदों को शपथ दिलाई। शपथ-ग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही इंद्रदेव ने भी कार्यक्रम में दस्तक दी और करीब डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इस कारण शपथग्रहण कार्यक्रम की अन्य औपचारिकताएं पूर्ण नहीं हो सकी।
हालांकि इसके बाद चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू व ईओ शिवकुमार द्वारा नवनिर्वाचित सभासदों को अंगवस्त्रम, बुके भेंट करने के साथ ही माल्यार्पण कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया। इसके बाद बधाई देने वालों का तांता लग गया। कार्यक्रम में आए लोगों ने भारी बारिश के बावजूद अपनी मौजूदगी को बनाए रखा। लोग आए गए और सभासदों के साथ ही नवनिर्वाचित चेयरमैन को बुके देने के साथ माल्यार्पण कर अपनी शुभकामनाएं और आशीष प्रदान करते गए। शुभकामनाओं व सम्मान के आदान-प्रदान का यह क्रम अनवरत जारी रहा। जैसे-जैसे वक्त बढ़ा बारिश के तेवर नरम पड़े और जो कार्यक्रम में आने से वंचित रह गए थे वे पुनः उसी उत्साह व उमंग के साथ कार्यक्रम में पहुंचे और चेयरमैन के साथ ही सभासदों को सम्मानित करते गए। इस दौरान कोई पुष्प भेंट करता नजर आया तो कोई गुलाब की माला लिए कार्यक्रम स्थल पहुंचा। किसी ने अंगवस्त्रम भेंट किए। इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, सपा जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी आदि ने नवनिर्वाचित चेयरमैन को शुभकामनाएं दी। बारिश के बावजूद शपथ-ग्रहण कार्यक्रम में नगर के सभी इलाकों से लोग चलकर आए और अपने निर्वाचित चेयरमैन के साथ ही सभासदों से मिले। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह, अशोक त्रिपाठी, जुबेर अहमद, अनिल मिश्रा, योगेंद्र यादव चकरू, रामकेश यादव, श्रीराम यादव, अंकित यादव, आनंद यादव, विजय यादव, मयंक कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

सभासदों ने शपथ के साथ विकास का लिया संकल्प
नगर के अरविंद वाटिका में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह में चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू के साथ सभासदों ने भी शपथ लिया। इस दौरान वार्ड नंबर-1 से शीला देवी, वार्ड नंबर-2 से बिन्दो देवी, वार्ड नंबर-3 से मोनिका गौतम, वार्ड नंबर-4 से शंभू श्रीवास्तव, वार्ड नंबर-5 से वकील सोनकर, वार्ड नंबर-6 से संजय कन्नौजिया, वार्ड नंबर-7 से अर्पणा गुप्ता, वार्ड नंबर-8 से तबरेज अंसारी, वार्ड नंबर-9 से विजय जायसवाल, वार्ड नंबर-10 से सुनील सिंह, वार्ड नंबर-11 विनय सिंह, वार्ड नंबर-12 से उषा देवी, वार्ड नंबर-13 से राजेश कुमार, वार्ड नंबर-14 से रौशन यादव, वार्ड नंबर-15 से नीलू जायसवाल ने बतौर सभासद शपथ ग्रहण किया। साथ ही अपने-अपने वार्ड व इलाके के विकास के संकल्प के साथ ही शपथ-ग्रहण समारोह से लौटे।
लगातार चौथी बार सभासद बने विजय जायसवाल
चंदौली। नगर निकाय चुनाव में विजय जायसवाल ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसे शायद आगे कोई तोड़ न पाए। जी हां विजय जायसवाल के लिए बतौर सभासद यह लगातार चौथी जीत है। इस जीत को उन्होंने जनता को समर्पित किया। कहा कि अपने सभी कार्यकाल में वार्ड की जनता के हित, कल्याण व विकास को प्राथमिकता दी है। वार्ड में जो भी काम अधूरे रह गए उन्हें पूरा कराने का प्रयास होगा। गरीब व वंचित परिवारों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाना प्राथमिकता में

 

 

 

 

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x