उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने चकिया नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चेयरमैन दिलाई शपथ

0

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली

जनपद चंदौली के चकिया स्थित मां काली मंदिर परिसर में शुक्रवार को उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने नवनिर्वाचित चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव एडवोकेट सहित नगर पंचायत के 12 नवनिर्वाचित सदस्यों को भारी बरसात के बीच पर और गोपनीयता की शपथ दिलाई, शपथ ग्रहण के दौरान केंद्रीय उद्योग मंत्री अतिथि चंदौली जनपद के सांसद व राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पांडे सहित जिले के तमाम भाजपा नेता और नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे शपथ ग्रहण समारोह शाम 3:00 बजे शाम को संपन्न हुआ।इस दौरान लगातार बरसात होने से शपथ ग्रहण समारोह में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा है लेकिन इसका खास असर नहीं दिखा बरसात के बीच ही उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव को शपथ दिलाया ,इसके बाद उन्होंने नगर पंचायत के 12 वार्ड के निर्वाचित सदस्य बादल सोनकर, साहीन, सुनीता सोनकर, केसरी नंदन, रवि गुप्ता, मीना विश्वकर्मा, उमेश चौहान, विजय वर्मा, ज्योति गुप्ता, अमरदीप मोदनवाल,कमलेशयादव,राधा देवी, को गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में केसरिया रंग का पगड़ी धारी चेयरमैन सहित सदस्य विशेष आकर्षण रहे वही महिला सदस्यों ने भी केसरिया पगड़ी बनवाकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि 15 वर्षों बाद नगर पंचायत चकिया की जनता ने कमल खिलाया है नवनिर्वाचित अध्यक्ष जनता की उम्मीदों पर सवारने उतारने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के भाजपा कार्यकर्ताओं में अधिक मेहनत कर भाजपा को जीत दिखाने में मदद की है उन्होंने कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की इस अवसर पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह चकिया विधायक कैलाश खरवार आचार्य जी भाजपा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह जिला भाजपा प्रभारी मीना चौबे मुख्य विकास अधिकारी एसके श्रीवास्तव नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन कैलाश प्रसाद जायसवाल बेचन प्रसाद गुप्ता प्राचार्य डॉ संगीता सिन्हा ,खंड विकास अधिकारी रविंद्र प्रताप यादव, रमेश गुप्ता, विजय विश्वकर्मा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, शैलेंद्र केसरी भाजपा के तमाम पदाधिकारी व नागरीक उपस्थित रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x