अवैध निर्माण को वन विभाग ने किया ध्वस्त
![](https://www.sachkidastak.com/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210317-WA0269.jpg)
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
चन्दौली के नौगढ़ से बृजेश की रिपोर्ट
प्रभागीय वनाधिकारी काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर दिनेश सिंह के निर्देश पर बुद्धवार को मझगाईं वन रेंज के तिवारीपुर सोनवार गांव में अवैध से अतिक्रमण की गई आरक्षित वन भूमि को वन विभाग ने सदल बल के साथ खाली कराते हुए अवैध कच्चा पक्का निर्माण को भी जे सी बी मशीन से ध्वस्त कराया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी मझगांई इमरान खान व क्षेत्रीय वन अधिकारी नौगढ़ रिजवान अली के संयुक्त नेतृत्व में हुई वनविभाग की कार्यवाही देख अतिक्रमणकारियों ने महिलाओं को आगे कर विरोध करने का प्रयास किया लेकिन कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था देख उन सभी का हाथ पांव फूल गया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी मझगाई इमरान खान ने बताया कि रेंज के हरदहवा वीट अन्तर्गत भैसोड़ा क.न .11 मे अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से कब्जा दखल कर घर मकान बना लिया था।और खेती बारी भी किया जा रहा था।
जिसे खाली करने के लिए बार बार नोटिस देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने के बाद भी अतिक्रमणकारी मनमानी पर आमादा रहे।
जिससें अतिक्रमण हटाओ अभियान की निर्धारित तिथि प्रत्येक माह की 17 व 28 तारीख के सापेक्ष उचचाधिकारियो के अनुपालन मे बेदखली की कार्यवाही की गई।
जिसमे दर्जनों कच्चे पक्के मकानों को जे सी बी मशीन से जमींदोज कराते हुए खेती मे प्रयुक्त भूमि को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।
इस दौरान चौकी इंचार्ज मझगांवा भैरोनाथ यादव सहित नौगढ जयमोहनी मझगाईं वन रेंज के वनकर्मी वाचर व सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे।