क्षेत्राधिकारी ने रिक्शा चालकों को दी दीपावली गिफ्ट
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली
मुग़लसराय। सबजग चलल्लनहार ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को नगर के रिक्शा स्टैंड पर रिक्शा चालकों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ट्रस्ट की ओर से दीपावली पर्व के मद्देनजर रिक्शा कमेटी के अध्यक्ष कयामुद्दीन को मुख्य अतिथि सीओ पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह ने एक लाख इग्यारह हजार रुपये का चेक व गरीब असहाय बुजुर्ग दंपति को इग्यारह हजार रुपये का चेक सौंपा। वही डीडीयू सीओ अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि बदलते दौर में रिक्शा चालकों की
स्थिति काफी खराब हो गई है। ऐेसे में सबजग चलल्लनहार ट्रस्ट की ओर से दीपावली के मद्देनजर रिक्शा चालकों के लिए जो कार्य किया गया है यह काफी सरहानीय है। संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जुनेजा ने कहा कि छोटी-छोटी मदद कई बार लोगों के लिए बड़ी खुशी बन जाती है। संगठन की ओर से रिक्शा चालकों के लिए इसलिये किया गया ताकि ये भी दीपावली की खुशियों को परिवार संग बेहतर तरीके से मना लें।
संगठन के उपाध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से समय-समय पर समाज के जरूरतमंदों की मदद की जाती है। भविष्य में भी ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों की मदद की जाएगी। वही चेक मिलते ही रिक्शा चालकों में खुशी की लहर दौड़ गयी । रिक्शा चालकों ने कहा कि हर त्योहार के अवसर पर संस्था के द्वारा हमलोगों के लिए आर्थिक मदद करते रहते है और हमलोग अपने परिवार संग त्योहार का आनन्द उठाते है ।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र जुनेजा उर्फ विक्की जुनेजा उपाध्यक्ष आशीष जायसवाल कोषाध्यक्ष सागर गुप्ता, महामंत्री डब्लू राय संरक्षक शिवनाथ गुप्ता, नीरज गुप्ता शुभम जुनेजा, सोनू जूनेजा, बबलू जुनेजा अमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।