गरीबों के मसीहा थे विधायक रामचन्द्र शर्मा

0

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली

जनस्वास्थ्य एवं शिक्षा कल्याण संस्थान ट्रस्ट दुल्हीपुर मुगलसराय द्वारा स्व रामचंद्र शर्मा पूर्व विधायक मुगलसराय का २१ वीं पुण्यतिथि  सोमवार को आर सी मंगलम वाटिका चंधासी मुगलसराय में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य आदरणीय आशुतोष सिन्हा ने कहा कि स्व रामचंद्र शर्मा स्वतन्त्रता आन्दोलन की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई थी अपने जीवन में संघर्ष करके गांव सभा से विधानसभा तक पहुंचे अपने कार्य काल में विकास का गंगा बहाया । सड़कों का निर्माण अस्पताल पम्प कैनाल स्कूल ट्यूबवेल इत्यादि विकास के बहुत से कार्य किये। साधारण परिवार में जन्म लेकर गांव सभा से विधानसभा तक विभिन्न पदों पर रहकर कार्य किये। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी रतन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विधायक जी बहुत ही सहज व्यक्ति थे वह पैदल सायकिल से चलकर जनसेवा करते थे। उन्होंने अपने जीवन में गरीब एवं कमजोर वर्ग के लिए हमेशा संघर्ष किया।

विशिष्ट अतिथि डॉ वीरेंद्र विश्वकर्मा फूलपुर ने कहा कि विधायक जी अपने समाज के एक मात्र पहले विधायक थे जो दो बार विधायक चुनकर विधानसभा में पहुंचे वह समाज के लिए प्रेरणा थे हम सभी को उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा हुआ सभा में वरिष्ठ समाजसेवी सतीश जिन्दल डा एस के यादव डा ओ पी सिह डा संजय त्रिपाठी डा के के सिंह इंद्रजीत शर्मा नन्द कुमार विश्वकर्मा शिवाजी शर्मा दिनेश शर्मा घनश्याम शर्मा के सी शर्मा नरेश शर्मा पप्पू शर्मा विकास शर्मा अमित शर्मा सुनीता विश्वकर्मा डा उषा रानी डा सुमन लता धर्मेन्द्र तिवारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी चंदौली रामजी गुप्ता अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी सरिता पटेल महासचिव उ प्र कांग्रेस एवं दिलकस भारती ने अपने संगीत टीम के साथ भाग लिया। आगंतुकों का स्वागत डा आर के शर्मा ने किया संचालन श्रीकांत विश्वकर्मा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापित हीरालाल शर्मा ने किया।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x