आग लगना एक प्राकृतिक आपदा नही होती है यह मानवीय लापरवाही


सच की दस्तक न्यूज डेस्क मोहनियां बिहार
RBS विद्यालय में अग्नि शमन विभाग द्वारा मार्कड्रिल का आयोजन किया गया।इस दौरान यदि आग अचानक लग जाए तो क्या क्या ऐसे कार्य किए जाए जिससे जान माल की हानी न हो और समय रहते आग पर कैसे काबू पाया जा सके।अग्निशमन विभाग के जवानों ने यह बतलाया की आग लगना एक प्राकृतिक आपदा नही होती है यह मानवीय लापरवाही है।
इस अवसर पर अग्निशमन विभाग द्वारा विद्यालय के छात्र -छात्राओं को आग बुझाने की तकनीक भी सिखाया गया।