ईद की बधाई देने पसमांदा समाज में पहुंची बीजेपी राज्यसभा
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
बताते चलें की भाईचारा का प्रतीक मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार ईद-उल-फितर के मौके पर जनपद चंदौली के पीडिडीयू नगर निवासी पसमांदा समाज के लिए वर्षो के संघर्ष करते आ रहे अखिल भारतीय पसमांदा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल अहमद राजू हवारी के निवास पे पहुंच कर उनके परिवार को ईद की बधाई दी इकबाल अहमद राजू हवारी भाजपा के बहोत पुराने नेता व वर्तमान में क्षेत्रीय महामन्त्री- काशी क्षेत्र भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के तेज तर्रार नेता भी है इस दौरान दर्शना सिंह ने कहा की पूरे मुस्लिम समाज के साथ साथ भाजपा सरकार पसमांदा मुस्लिम समाज पे विशेष ध्यान दे रही है भाजपा ने उत्तर प्रदेश में पसमांदा समाज को सरकार में सामिल कर के अपने इरादे सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सोच को एकदम साफ कर दी है वहीं इस नगर निकाय के चुनाव में अध्यक्ष,पार्षद, सभासद सहित करीब तीन सौ के आस पास टिकट देकर मुस्लिम समाज को सम्मानित किया है इस नगर निकाय के चुनाव में मुस्लिम समाज भी भाजपा के साथ खुल कर आगे आ रहा है।
बधाई देने वालों में विधायक मुगलसराय रमेश जयसवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमयु सिंह पूर्व चेयरमैन संतोष खरवार सांसद प्रतिनिधि बाबला मुखर्जी भाजपा जिलामंत्री प्रदीप मौर्य नामित सभाषद विकाश सिंह पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश चौहान पूर्व सभासद आलोक सिंह,रमेश चौहान,अजय गुप्ता मानू,साकिर हवारी, डा सुनील सिंह,सहित कई नगरवासी सामिल रहें