चन्दौली के लाल ने चित्रकुट को बनाया देश में अव्वल

0

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
जितेन्द्र मिश्र
अति पिछड़े जनपद के एक छोटे से गांव में जन्में लव कुमार यादव ने बी0एस0ए0 के पद पर चित्रकुट में तैनात होकर वहॉ कि शिक्षा व्यवस्था में व्यापक बदलाव लाकर पूरे देश में प्रथम स्थान पर खड़ा कर दिया जिससे प्रभावित होकर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 21अप्रैल को राष्ट्रीय विज्ञान भवन नई दिल्ली में उनका सम्मान किया जैसे ही इसकी जानकारी उनके गृह जनपद के प्रबुद्धजनां को हुई कि बधाई देने वालो का ताता लग गया।


लव कुमार यादव जनपद के एक छोटे से गाव लक्षनमगढ में सामान्य परिवार में पैदा होकर माता द्वारा दिए संस्कारों और अपने परिश्रम के बल पर बाल भारती इलाहाबाद से अपने शिक्षा का आरम्भ करते हुए स्नातकोत्तर तक शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ली। लव शिक्षणार्थी के रूप में शिक्षा ग्रहण करते वक्त भी लोगो को पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करने की नसीहत देते रहते थे। श्री यादव ने वर्ष 2018में स0अ0 के पद पर फैजाबाद में नियुक्त हुए और वे वही से शिक्षा जगत में उमदा प्रदर्शन करते हुए निरन्तर पूरी लगन व क्षमता के साथ ईमानदारी कार्य करते रहे। 16दिसम्बर 21में पदोन्नत कर उन्हे वरिष्ट डायट प्रवक्ता लखनऊ में बनाया गया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए शासन द्वारा अति पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की जिम्मेदारी देते हुए बीएसए के पद पर नियुक्त कर दिया। शासन द्वारा परिषदीय विद्यालय के 280स्कूलों में स्मार्ट क्लास संचालन करते से हुए कायाकल्प के बाद समग्र शिक्षा में जनपद का चुनाव किया जिस पर पूरी मेहनत व लगन के साथ लव कुमार जुट गये और अपनी लगन व अपने टीम के माध्यम से प्रदेश ही नही बल्कि देश को बता दिया कि चित्रकूट की शिक्षा व्यवस्था पूरे देश में नम्बर वन पर है।

उन्होने इसके लिए उन्होने सहायक शिक्षण सामग्री (टीएलएम) व स्टेट रिर्सोस गु्रप एकेडमिक रिर्सोस पर्सन, विशेष शिक्षकों नामांकन व बाधा रहित वातावरण प्रदान कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ते हुए सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की और साथ ही कन्ट्रोल रूम के माध्यम से शिक्षकों की नियमित उपस्थिति की समीक्षा की जाती रही। जिससे पठन-पाठन व बच्चों के उपस्थित में तेजी से बृद्धि हुई और शिक्षा के गुणवत्ता में व्यापक सुधार हुआ हैं। जिससे प्रभावित होकर प्रधानमंत्री द्वारा 21अप्रैल को 16वॉ सिविल सर्विस डे के अवसर पर राष्ट्रीय विज्ञान भवन नई दिल्ली में उनका सम्मान किया। बधाई देने वालो में मुख्य रूप से राममूरत यादव, मनोज यादव, बिरेन्द्र सिंह यदव, नन्द कुमार शर्मा, रामनाथ यादव, दीना नाथ यादव, अशेक कुमार यादव, ओमप्रकाश यादव, दुर्गेश यादव, महेन्द्र यादव सहित दजनों मौजूद रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x