चकिया नगर निकाय पर भाजपा का कब्जा

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
चकिया नगर निकाय पर भाजपा ने कब्जा जमाया भाजपा के गौरव समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 746 मतों से दी शिकस्त
चकिया नगर निकाय से भारतीय जनता पार्टी के गौरव ने अपने निकटतम प्रत्याशी सपा के मीरा को 746 मतों शिकस्त दिया ।
जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गौरव को जहां 4120 मत मिले वही समाजवादी पार्टी की मीरा को 3374 मत प्राप्त हुए जबकि बहुजन समाज पार्टी की कैश खान ने केवल 107 मत पाया वही अफशार को 988 मत मिले निर्दल प्रत्याशी के रूप में भाग आजमा रहे अशोक कुमार गांधी को 27 रवि प्रकाश को 849 मत प्राप्त हुए।