विद्युत बदहाली से लोग बेहाल, अधिकारी एसी में खुशहाल

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
चहनिया के भूपौली विद्युत उपकेंद्र की सप्लाई विगत 5 दिनों से ठंप होने से दोनों उपकेंद्र से सम्बन्धित सैकड़ों गाँवों में विद्युत व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गयी है। एक तरफ धान की रोपायी प्रभावित हो रही है तो दूसरी तरफ उमस भरी गर्मी में बाल, वृद्ध, महिलाएं व रोगियों को बेहाल होना पड़ रहा है। इन सबसे बेखबर जेई व स्थायी लाइन मैन जिले के बाहर एसी में रहकर खुशहाल है।
चहनिया , भूपौली विद्युत उपकेंद्र की अपने कार्य प्रणाली के लिए इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इन उपकेंद्रो की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यदि थोड़ी सी भी बारिश हो जाये तो 36 घंटे के लिए विद्युत सप्लाई बंद कर दी जाती है। अधिकारीयों कर्मचारियों से बात करने का प्रयास करने पर वो फोन नहीं उठाते है। यदि उठा लिए तो रटा रटाया जबाब देते है कि इंसुलेटर पंचर हो गया है। वहीं जेई साहब इन सब समस्यायों से दूर रहकर अधीनस्थों को निर्देशित करते है। बीते रविवार की रात से बिजली गायब है। जिससे लोगों मैं नाराजगी आगर बिजली ठीक से नहीं मिली तो 15 जुलाई को भूपौली बिजली उपकेंद्र के अधिकारियों व कर्मचारियों के विरोध में धरना देते हुए जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।