शिविर लगाकर निःशुल्क 90लोगों के आंखों का हुआ परीक्षण
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
पीडीडीयू : वेलस्पन फॉर हेल्थ एंड नॉलेज के नेतृत्व में यूनाइटेड वे चेन्नई की सहयोगी संस्था द्वारा ग्राम आलमपुर में वेल सुरक्षा परियोजना के तहत एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का मंगलवार कोआयोजन किया गया। इस शिविर में ट्रक और टैंकर चालकों की आँखों की जाँच की गई। कुल 90 चालकों की आँखों की जाँच डॉ. यू.एस. पांडे द्वारा की गई और उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं।
इस कार्यक्रम में वेलस्पन के सीएसआर अधिकारी श्री नितिन कुमार, यूनाइटेड वे चेन्नई से बृजेश कुमार और संजय पांडे, तथा समर्पण संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ऋतेश कुमार सिंह और प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।
यूनाइटेड वे चेन्नई के फील्ड कोऑर्डिनेटर ने बताया कि वेल सुरक्षा परियोजना के तहत हर छह महीने में चालकों के स्वास्थ्य की जाँच, जैसे आँख जाँच और एचआईवी परीक्षण, आयोजित किए जाते हैं। इस प्रयास का उद्देश्य चालकों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उनके स्वस्थ जीवन को सुनिश्चित करना है।