रंगा रंग कार्यक्रम के साथ जीजीआईसी में मना 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली 

जनपद चंदौली के सैयदराजा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 78वां स्वतंत्रता दिवस समरोह रंगारंग कार्यक्रमके साथ मनाया गया।

सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी ने झंडा फहराया और उसके बाद राष्ट्रगान हुआ फिर इसके  बाद मंगलाचरण से सांस्कृतिक  कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत हुई। कक्षा 10 की छात्रा रिया ने अधरं  मधुरम पर सुंदर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद कक्षा 6 वीं की छात्राओं द्वारा देश रंगीला पर मनोरम प्रस्तुति दी गई।

शिवानी तिवारी के संस्कृत में जोशीले भाषण के बाद साक्षी के नेतृत्व में संस्कृत गान की भी प्रस्तुति की गई।इसी क्रम में  अनामिका ने बहुत शानदार ‘अरे रामा शोर मचावत आवे रे ‘ लोकनृत्य प्रस्तुत किया। वहीं कक्षा 8वीं की छात्राओं ने वतन याद रहेगा पर ग्रुप डांस प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसी दौरान संजीदा ने संस्कृत में अपना भाषण दिया। विद्यालय की शिक्षिका श्रीमति  कामिनी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के संबंध में बच्चों को बताया । देश है प्यारा पर बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया ।इसके बाद कक्षा नौवीं की छात्रा पूजा गौतम और 12वींकी छात्रा ऋद्धि ने हिंदी में भाषण दिया। इसी क्रम में नौवीं की छात्राओं द्वारा ‘काश्मीर जिगर का टुकड़ा’ भोजपुरी गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसके बाद भोजपुरी कजरी गीत कइसे खेलन जइबू पर की गई प्रस्तुति के आधार पर कक्षा 7 की छात्राओं ने अपना लोहा बनवाया। कार्यक्रम की शोभा को चार चांद लगाते  कक्षा 7 व 8 की छात्राओं ने जलवा जलवा पर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रमके दौरान 12वीं की छात्रा समा ने अंग्रेजी में  भाषण दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान इस वर्ष 10वीं व 12वींकी बोर्ड उत्कृष्ट नंबर लाने वाली छात्राओं को व जूनियर कक्षाओं में भी अच्छा प्रदर्शन करने वाली  छात्राओं को विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा सम्मानित किया गया । उसके बाद प्रधानाचार्या  डॉ.प्रतिभा गोस्वामी ने बच्चों को अपना आशीर्वचन दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.सुभद्रा कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ.आरती मिश्रा तथा कार्यक्रम में सहयोग विद्यालय की अध्यापिका  पद्म श्री ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शालिनी वर्मा,संगीता, कुसुमलता, डॉ. शमा परवीन, डॉ.चंद्रकिरण , विभा वर्मा ,डॉ.विजय लक्ष्मी, डॉ.भाग्यवानी तिवारी, पंकज सिंह,तनु सिंह ,सोनिया, शालनी शर्मा, अनीता ,उषा, सुनीता ,  ,सुधा जायसवाल, शशि पांडेय सहित विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

 

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x