जनपद स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में रोशनी कुमारी व रितिका केसरी ने किया शानदार प्रदर्शन
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा में बुधवार को जनपद स्तरीय टेबल टेनिस(बालिका वर्ग) प्रतियोगिता- का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ प्रतिभा गोस्वामी द्वारा दीपप्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्रफलक पर माल्यार्पण से किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ गणेश – वंदना ‘ एकदंताय – वक्रतुंडाय ‘ पर नरगिस के शास्त्रीय नृत्य से हुआ। ‘ वर दे वीणा वादिनी ‘ पर शिवानी,आशु ,नंदिनी, आफरीन, तहसीम ,तरन्नुम निशा ,अंशिका व प्रांजल ने भाव- नृत्य कर मनमोहक प्रस्तुति दी ।
इसी क्रम में ‘ चक दे इंडिया’गीत पर साक्षी, महिमा ,माया, संजना व रागिनी ने जबरदस्त डांस कर तालियां बटोरी। ‘ जय हो ‘ में अंजुम, सुमैया, पायल, संजीदा आदि ने बहुत हीं सुंदर सामूहिक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर जिला खेल सचिव चंद्रेश्वर सिंह भी उपस्थित थे।प्रधानाचार्या ने टेबल टेनिस खेलकर कार्यक्रम का आगाज किया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा की तरफ से अंडर-14 में एकल में रोशनी कुमारी,युगल में श्वेता कुमारी एवम प्रगति,
अंडर 19 में एकल में रीतिका केशरी ,युगल में नेहा एवम साहिबा परवीन ने प्रतिभाग किया और एकल एवम युगल दोनों(अंडर -14, अंडर-19) में बेहतर ढंग से खेलकर शानदार जीत हासिल की।
सैयदराजा चंदौली की दोनों एकल एवम युगल टीम(अंडर 14,अंडर-19)उपविजेता रही।इसके पश्चात प्रधानाचार्या
डॉ प्रतिभा गोस्वामी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा चंदौली की विजेता टीम की खिलाड़ियों एवं उनकी कक्षा अध्यापिकाओं -डॉक्टर सुभद्रा, श्रीमती सोनिया, श्रीमती कामिनी गुप्ता,कुसुमलता को बधाई दी और विजेता एवं उपविजेता टीमों
को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया और दोनों ही टीमों का उत्साह वर्धन कर खेल भावना का सम्मान किया।
इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं कुसुम राणा, श्रीमती सुशीला देवी, डॉ विजय कुमारी, डॉ आरती मिश्रा, विभा वर्मा, किरण देवी, सोनिया ,तनु कुमारी ,पंकज सिंह,डॉ सुभद्रा शालिनी वर्मा,उषा, सुधा जायसवाल, शालिनी शर्मा एवं लिपिक अजय तिवारी,विकास गौतम सभी उपस्थित थे। मंच संचालन डॉक्टर सुभद्रा कुमारी ने किया।