ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने को लेकर धरौली में ग्रामीणों  ने किया प्रदर्शन 

0
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
चंदौली। क्षेत्र के ग्राम सभा धरौली में 25 केवी का ट्रांसफार्मर 5 दिन पहले जल गया। बड़ी मशक्कत के बाद दूसरा ट्रांसफार्मर लगा, जो बीते मंगलवार की सुबह धू-धूकर दूसरा ट्रांसफार्मर भी जल गया। ग्रामीणों ने लाइनमैन को फोन करके बुलाया, जिसे चेक किया गया तो पता चला कि ट्रांसफार्मर जल गया है जिससे घरेलू कनेक्शन धारी नाराज दिखे।
बताते हैं कि 25 केवी का ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने के चलते 5 दिन में दूसरी बार ट्रांसफार्मर वहीं 3 महीने के अंदर तीसरी बार ट्रांसफार्मर जल चुका है जिससे ग्रामीणों ने लगातार ट्रांसफार्मर की क्षमता 63 केवीए करने की मांग उठाई जो अभी तक नहीं किया गया जिससे ग्राम सभा में करीब 150 घर अंधेरे में मोमबत्ती के सहारे जीवन यापन करने को मजबूर है। ग्रामीणों ने लगातार ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं जिससे कि ग्रामीणों को सहूलियत मिल सके और विद्युत आपूर्ति बाधित न हो लेकिन बार-बार शिकायत करने पर अभी तक क्षमता नहीं बढ़ाया गया जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिली। ग्रामीणों ने 25 केवी के बदले 63 केवी का ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द लगाने की मांग की। वही ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत ऑनलाइन दर्ज 1912 पर दी गई है। मौके पर अजय सिंह, पिंटू मिश्रा, सोनू सिंह, रविशंकर तिवारी, चितरंजन सिंह, मानशंकर सिंह, श्रवण आदि ग्रामीण मौजूद रहे

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x