नहर में उतराता मिला 22 वर्षीय युवक का शव
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
इलिया लतीफशाह बांध से निकली राईट कर्मनाशा नहर में पालपुर गांव के समीप गुरूवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव उतराता मिला। सूचना मिलते ही पहुंचे डायल 112 नंबर की पुलिस शव को नहर से बाहर निकलवाया जिसकी शिनाख्त चकिया कोतवाली के चकिया नगर पंचायत वार्ड नंबर 4 के यश सोनी 22 वर्ष के रूप में की गई।
लतीफशाह बांध की तरफ से राइट कर्मनाशा नहर में सुबह के वक्त बहकर आता हुआ एक शव को ग्रामीणों ने गांधीनगर पुल के पास देखा। जिसकी सूचना तत्काल चकिया कोतवाली को दी तब तक शव बहता हुआ शहाबगंज थाना क्षेत्र के पालपुर गांव के समीप पहुंच गया। सूचना पर डायल 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को नहर से बाहर निकलवाया तब तक शहाबगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी उधर एक अज्ञात शव नहर में बहने की सूचना मिलते ही शाम से अपने पुत्र की तलाश कर रहे परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए और शव की शिनाख्त यश सोनी के रूप में की गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि युवक की मौत प्रथम दृष्टया लतीफ शाह बांध में डूबकर होना प्रतीत होता है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कुछ कहा जा सकता है।