साप्ताहिक समाचार पत्र “सच की दस्तक” का भव्य लोकार्पण, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों ने रखी समाज सेवा की प्रतिबद्धता

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी 

चन्दौली 

साप्ताहिक समाचार पत्र “सच की दस्तक” का भव्य लोकार्पण भदोही के सांसद डॉ. विनोद बिंद एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सोनू किन्नर के कर-कमलों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित धर्मशाला के पास स्थित सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों, साहित्यकारों, पत्रकारों व समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर भदोही सांसद डॉ. विनोद बिंद ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। पत्रकार समाज के उन दबे-कुचले वर्गों की आवाज बनते हैं, जिनकी सुनवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि “सच की दस्तक” समाज की सच्ची आवाज बने और निडर, निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाए। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों ने जिस तरह जनहित के मुद्दे उठाए, वह प्रशंसनीय है। ऐसे समाचार पत्र ही समाज के परिवर्तन का आधार बनते हैं।

इस दौरान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सोनू किन्नर ने कहा कि “सच की दस्तक” चंदौली और भदोही जनपद सहित समूचे क्षेत्र के विकास में सार्थक भूमिका निभाएगा। नगर पालिका परिषद परिवार की ओर से हर प्रकार का सहयोग इस पत्र को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब पत्रकारिता सच्चाई के पथ पर चलती है, तो समाज की दिशा और दशा बदल सकती है।

“सच की दस्तक” के संपादक ब्रजेश कुमार ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि पत्रिका के माध्यम से साहित्यकारों, कवियों, लेखकों को जोड़ने के साथ-साथ समाचार पत्र के जरिये समाज के हर तबके की समस्याओं को उजागर किया जाए। उन्होंने कहा कि यह समाचार पत्र न केवल खबरों तक सीमित रहेगा, बल्कि जन-सरोकारों, सामाजिक सरोकारों की भी बात करेगा।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राजीव गुप्ता ने अपने वक्तव्य में पत्रकारों पर आए दिन हो रहे उत्पीड़न और चुनौतियों की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि सच्चाई के मार्ग पर चलने वाले पत्रकारों को कई बार संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन पत्रकारिता की आत्मा सच्चाई में ही बसती है। वहीं मनोज उपाध्याय ने “सच की दस्तक” द्वारा अब तक किए गए जनहित कार्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि यह पत्र आगे भी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।

इस अवसर पर अशोक सैनी, प्रिंस उपाध्याय, भागवत नारायण चौरसिया सहित कई अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए और समाचार पत्र को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम की गरिमा अंशु चतुर्वेदी, विजय कुमार, दीपक आर्य, संजय कुमार, विष्णु सैनी, इंतखाब, अजय राय गौरव, राकेश, मनोज भारद्वाज, फैयाज, राजेंद्र प्रकाश, धर्मेंद्र यादव आदि की उपस्थिति से और बढ़ गई।

कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक  कमलेश तिवारी ने किया।

अंत में सभी अतिथियों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए संपादक मंडल ने भरोसा दिलाया कि “सच की दस्तक” अपने नाम के अनुरूप समाज की सच्ची आवाज बनकर कार्य करता रहेगा।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

एक नज़र

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x