कार्यशाला का हुआ आयोजन

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
आज मुगलसराय स्थित एसआरबी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में तमध ..चेतना शिक्षण.. एक सकारात्मक चुनौतियां एवं समाधान पर.. आधारित कार्यशाला का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में सीबीएसई दिल्ली द्वारा मनोनीत और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के श्री अखिलेश सिंह यादव के द्वारा सम्मानित तथा आईपीआर में पारंगत कुशल शिक्षाविद श्री संजय रस्तोगी जी ने शिक्षण कार्य के बारीकियां को कक्षा में कैसे प्रयोग में लाएं बच्चों का अधिगम कैसे विकसित हो।इस पर विभिन्न तरीके से विद्यालय में कार्यरत तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं तथा विद्यालय के अन्य कर्मचारियों को सिखाया और समझाया।उन्होंने कहा कि हम सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को अपने शिक्षण कार्य को कैसे रुचिकर तथा बच्चों को समझने में सरल तरीका अपनाए। उन्होंने तकनीक से क्वेरी क्वेस्ट तथा क्वींच फॉर्मूले पर आधारित तकनीक को समझने का भरसक प्रयास किया। उन्होंने कहा की अगर क्रमबद्ध तरीके से बच्चों को समझाया, सिखाया जाए तो उसका परिणाम बहुत ही सकारात्मक होता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री तारकेश्वर चौबे ने कार्यशाला को लाभप्रद बताया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय प्रबंधन कमेटी को उनके सुझाव और प्रयास के लिए प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के श्री मुकेश कुमार दुबे, पीयूष रंजन ,निशा चौधरी, शैलबाला ,पूजा कुमारी, रेनू यादव, सीमा देवी ,अजीत कुमार पटेल , ओमप्रकाश जी, सृष्टि कुमारी ,श्वेता सिंह, इलियास अहमद, मनोज कुमार उपाध्याय, गौरव सिंह,राम अवध यादव ,मनोज गुप्ता शुभा पटेल , , निशी, इतिका,राखी, आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे