निकली मतदाता जागरूकता रैली
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
अलीनगर थाना क्षेत्र के सहरोईयां गाव सभा में भारतीय मानवाधिकार की टीम द्वारा निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली को वृक्ष वंधु परशुराम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर गांव भ्रमण के लिए रवाना किया गया। रैली पूरे गांव का भ्रमण करते हुए प्रत्येक घर के दरवाजे पर जाकर मतदान की महत्ता को बताया। वही रैली भारतीय मानवाधिकार मिडिया सचिव मनोज मिश्र के दरवाजे पर पहुॅच कर एक सभा के रूप में तब्दील हो गयी। वही लोगो को संबोधित करते हुए भारतीय मानवाधिकार के जिला प्रभारी मिथिलेश पाण्डेय ने कहा कि मतदान का पर्व पांच वर्षो में एक बार बार आता और आप सभी मतदान पर्व के दिन पहले मतदान तब भोजन पान करे। ताकि आप द्वारा चुनी सरकार आप के देश की दशा और दिशा तय कर आप को सुरक्षित व समृद्ध बनाती है। वही इस अवसर पर हरगेन मिश्र, रामनिवास मिश्र, महानन्द मिश्र, राहुल, नन्दलाल, नामवर, ईश्वरी नारायण मिश्र, कृष्णा लाल मिश्र, उमेश, नरसिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।