हरे पेड़ पौधे ऑक्सीजन का करते हैं उत्सर्जन किट करंच
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली नौगढ।आक्सीजन उत्सर्जन के क्षेत्र में कार्यरत अमेरिका की टेरवीवा संस्था ने नौगढ क्षेत्र के रिठियां गांव में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में लोगों को पेड़ पौधों की महत्ता व जीवन में मिलने वाले अनेकों लाभ के बारे में सविस्तार जानकारी देकर के यहां की जलवायु व मिट्टी के लिए उपर्युक्त विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण भी किया।
वाईस प्रेसीडेंट किट करंच ने मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए बताया कि संस्था भारत में भी निरंतर आक्सीजन उत्सर्जन के लिए कार्य कर रही है।
जिसमें किसानों की भूमि में रोपण कराए जा रहे फलदार व ईमारती पौधों को पेड़ बनने पर होने वाले लाभ के साथ ही स्वस्थ जीवन मे पेड़ पौधों का अहम योगदान के बारे में सविस्तार जानकारी दिया।
बताया कि देश व विदेशों में अनवरत हुए पेड़ों का कटान से हरियाली मे काफी कमी आयी है।जिससे मानव जीवन पर खतरा मंड़राने के साथ ही अवर्षण की स्थिति बनी है।
संस्था के सहयोग से कराए जा रहे पौधरोपण मे भूमि का उपयोग विवेकशील किसान अनाज उत्पादन में भी करके अत्यधिक आय अर्जन कर सकता है।
भूमि में पेड़ पौधों की मौजूदगी रहने पर मिट्टी का कटाव काफी कम होता है।
देश में बढते हुए प्रदूषण को धरती की हरियाली ही कमी ला सकती है।
दूषित गैसों का भक्षण करने की क्षमता पेड़ पौधों में ही विद्ममान है।
पेड़ पौधों से धरती का श्रृंगार होने के साथ ही आक्सीजन के बहुमूल्य आधार है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय किसान चेतनारायण सिंह ने कहा कि संस्था का सहयोग पाकर के भूमि मे पौधों का रोपण व संरक्षण कार्य कर पाने मे आत्मीय संतुष्टि मिल रही है।
अधिकाधिक किसान अपनी भूमि में पौधरोपण करावें।
संस्था की ओर से ग्रामीणों मे अन्न व वस्त्र का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर टीम के पदाधिकारी व सदस्य एवं काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।