ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट से मजदूर गंभीर रूप से घायल

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी

चंदौली

मुगलसराय के आरपीएफ कालोनी स्थित डी केबिन रिसीविंग यार्ड के पास सोमवार को वाहन से उतारते समय आक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। चपेट में आकर गैस एजेंसी का मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। ठेकेदार ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। धमाके की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

दरअसल आरपीएफ कालोनी में रेलवे वैगन मेंटेनेंस का काम चल रहा है। रामनगर स्थित विद्या गैस एजेंसी साइट पर आक्सीजन गैस सिलेंडर की सप्लाई देती है। सोमवार को भी मैजिक में गैस की खेप आई। एजेंसी के कर्मचारी सिलेंडर उतार रहे थे। इसी बीच एक सिलेंडर नीचे गिरा और तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया।

छत्तीसगढ़ निवासी 22 वर्षीय अमित कुमार ,ग्राम कुंडी जिला बलरामपुर, छत्तीसगढ़ चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज धमाके से अफरा-तफरी मच गई। कालोनी के लोग एक बारगी सहम गए। हालांकि ठेकेदार ने घायल को तत्काल भोगवारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी होते ही सीओ अनिरुद्ध सिंह और आरपीएफ के संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों से पूछताछ की है वही लोगो ने सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ कालोनी के सामने चल रहे इस काम को लेकर लोगो आक्रोश जाहिर किया है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x