आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर सरकार द्वारा रखी शर्तो को लेकर लोगो में आक्रोश
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली
‘आयुष्मान भव’ योजना के तहत पात्र गृहस्थ कार्ड धारक को शामिल कर आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर लोगो में जहां एक तरफ कार्ड धारकों में खुशी है वही दूसरी तरफ सरकार की शर्तो को शर्तो को लेकर लोगो में आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने जन- जन तक निशुल्क स्वास्थ्य सेवा पहुंचे इसी के मद्देनजर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अब पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को भी योजना से आबद्ध कर दिया गया ।जनपद में 44851 परिवारों को इसका लाभ दिया गया है जिसमें कुल 285448 सदस्य हैं।
लेकिन इस योजना एक शर्त यह है की गृहस्थी पात्र कार्ड में एक परिवार के 6लोग हो या 6लोगो से अधिक लोग हों उन्हें ही आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा ।यदि परिवार के सदस्यों की संख्या 6से कम है तो उन्हें आयुष्मान योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा और न ही आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा ।इस शर्त को लेकर लोगों में बहुत आक्रोश है।
इस संबंध में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पराहु पुर निवासी विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि जहां प्रदेश की योगी सरकार परिवार में सदस्यों की संख्या कम करने का सलाह देती हैऔर कहती है कि एक परिवार में यदि दो सदस्य हो तो सरकार की सभी योजना का लाभ उन्हें मिलेगा। यदि एक दंपति दो से अधिक बच्चे पैदा करता है तो वह सभी सरकारी योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ आयुष्मान कार्ड बनाना हो तो परिवार में 6 सदस्य का होना अनिवार्य की शर्त लगा देती है ।यह समझ से परे है।
वही इस संबंध में इस्लामपुर निवासी इंतखाब अहमद का कहना है कि यह तो सरासर नाइंसाफी है ।जहां एक तरफ करोड़पति लोगों का आयुष्मान कार्ड बना है। वही जो प्रतिदिन मजदूरी करने वाले लोग हैं वह आयुष्मान कार्ड से वंचित है। सरकार ने कहा है कि गृहस्थी पात्र कार्ड के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा इसे लेकर उनमें खुशी थी लेकिन जो शर्ते सरकार ने रखी हैं उन्हें देखकर लगता है कि प्रतिदिन काम करने वाले मजदूर जिसको वास्तव में आयुष्मान कार्ड की जरूरत है वह एक बार फिर आयुष्मान कार्ड से वंचित रह जाएगा क्योंकि उनके सदस्यों की संख्या 6 से कम है।
इस संबंध में सुभाष नगर निवासी मनोज उपाध्याय का कहना है कि सरकार को अपने शर्तों को वापस ले लेना चाहिए और सभी गृहस्थी पात्र कार्ड धारकों को आयुष्मान योजना का लाभ देना चाहिए। इसमें किसी प्रकार का शर्त नहीं रखना चाहिए। क्योंकि अब छोटी फैमिली को ही लोग पसंद करते हैं और 6 की संख्या परिवार में अब बहुत कम देखने को मिलती हैं।
जानकारी हो की आयुष्मान भारत’ कार्यक्रम के तहत आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान योजना से जुड़े सभी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर आयुष्मान मेले का आयोजन किया जा रहा है।आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु लाभार्थी अपने पात्र गृहस्थी राशन कार्ड और आधार कार्ड के साथअपने गांव की आशा, पंचायत सहायक के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।