भाजपा कार्यकर्ताओं ने पं दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
पी डीडीयू चंदौली
पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भारतीय जनता पार्टी मंडल दीनदयाल उपाध्याय नगर के कार्यकताओं एवं पदाधिकारियों ने सोमवार को दीनदयाल जी की पुण्यस्थली सहित परमार कटरा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन करके भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह व स्थानीय विधायक रमेश जायसवाल की उपस्थिति में मनाया ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित चंदौली के भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि ” दीनदयाल जी ने अंत्योदय जैसे दर्शन समाज को दिया है इसी सूत्र पर भाजपा कार्य करती है । अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को विकास व राष्ट्र की मुख्यधारा में जोड़ने से ही देश का सर्वांगीण विकास संभव है । ”
कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय विधायक रमेश जायसवाल जी ने उपस्थितजनों से आह्वान किया कि ” दीनदयाल जी कार्यकर्ताओं के प्रति जितने सरल और व्यवहारिक रहे, उतने ही अनुशासन प्रिय व्यक्तित्व भी रहे हैं। हम सभी को उनकी पुस्तके पढ़नी चाहिए एवं उनके सिद्धातों का अनुकरण करना चाहिए।”
इस मौके पर उपस्थित किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा का ” सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास ” जैसा महामंत्र दीनदयाल जी की विचार धारा से ही प्रेरित है ।
इनकी थी उपस्थिति
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, विधायक रमेश जायसवाल, राणा प्रताप सिंह, अशोक सैनी,अनिल गुप्ता गुड्डू, सुधीर घोष, सतीश चौहान, आलोक सिंह, गीतारानी गुप्ता, किरन शर्मा, आलोक वरुण, भरत चौहान, कुंदन सिंह, विशाल तिवारी, जेपी गुप्ता, सुरेन्द्र चौहान, सौरभ चंद्रा, सौरभ जायसवाल, मनोज जायसवाल, अजय गुप्ता, कमलाकर दूबे,रीना तिवारी, प्रियंका तिवारी, रेनू सिंह, आशा, महेंद्र पटेल, भानू तिवारी, सुनील शर्मा, रमेश चौहान, प्रभु यादव, राशिद, रोशन, विकास, विकेश मुख्य रूप से उपस्थित रहें।