ट्रेन में बैठने को लेकर यात्रियों के बीच जमकर हुई मारपीट

0
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली (पीडीडीयू )डीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर मंगलवार को यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हो गई ।यात्रियों के बीच पहले पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कोच में चढ़ने और सीट पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि सूचना के बाद जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए और किसी प्रकार से स्थिति पर काबू पाया । इसके बाद यात्रियों को समझाकर ट्रेन से उन्हें गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया गया ।लेकिन इस घटना से यात्री सुविधा को लेकर रेलवे दावों की पोल खुल गई है।
 दरअसल लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर ट्रेनों में भारी भीड़ परेशानी का सबब बन रही है ।ट्रेन में बैठने और चढ़ने के लिए कर आये दिन यात्रियों के विवाद में सामने आ रहे हैं।  दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए यात्री आपस में भिड़ गए और यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हुई ।मारपीट के कारण का कई यात्रियों की ट्रेन भी छूट गई ।जो यात्रियों की संरक्षा व सुरक्षा को लेकर रेलवे  द्वारा किए जाने  वाले तमाम दावों की पोल खोल रही है ।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि एक तरफ जहां यात्री दुर्व्यवस्था के चलते मारपीट पर उतारू है वहीं सुरक्षा के मध्य नजर तैनात जीआरपी के जवान मूकदर्शक की भूमिका नजर आ रहे हैं ।दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर सैकड़ो  की संख्या में पूजा स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई। बावजूद इसके जमीनी हकीकत कुछ और ही है। लोग परेशान है और उनका गुस्सा कुछ इस तरह से सामने आ रहा है ।
इस घटना में कहासुनी के बाद देखते ही देखते यात्रियों के बीच लात घुसे चलने लगे ।जीआरपी और       आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए और किसी प्रकार स्थिति पर काबू पाया ।
बिहार प्रांत की ओर जाने वाले एक यात्री ने बताया कि 4 महीने पहले ट्रेन में रिजर्वेशन कराया था लेकिन मेरी सीट पर दूसरे लोग कब्जा करके बैठे हैं। जबकि पुलिस के लोग मौके पर हैं लेकिन लोग सीट खाली करने में मदद नहीं कर रहे हैं ।इसी बात को लेकर कुछ यात्रियों के बीच में आपस में मारपीट हुई है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x