माहवारी स्वच्छता दिवस: जागरूकता और समानता की ओर एक कदम

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
हर वर्ष 28 मई को मनाया जाने वाला माहवारी स्वच्छता दिवस इस बार भी सैयदराजा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्राचार्या डॉ प्रतिभा गोस्वामी के दिशा निर्देशन में जागरूकता अभियानों, कार्यशालाओं और संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया गया। इस दिवस का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों में माहवारी से जुड़ी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करना है।
जीजीआईसी में माहवारी स्वच्छता सप्ताह पिछले 21 मई से शुरू हुआ था जो बुधवार को समाप्त हुआ। यह कार्यक्रम “Period Friendly World” (माहवारी के प्रति संवेदनशील दुनिया), थीम पर आधारित था।जिसमें सभी के लिए सुरक्षित, सुलभ और सम्मानजनक माहवारी स्वच्छता की आवश्यकता पर बल दिया गया।
सप्ताह भर चले कार्यक्रम में बालिकाओं को सैनिटरी पैड का मुफ्त में वितरण किया गया और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई।