“सच की दस्तक” पत्रिका का नए साल के कार्यक्रम पर हुआ विमोचन

सच की दस्तक न्यूज डेस्क राजस्थान
म्यूजिकल सफ़र इंडिया द्वारा नया साल कुछ अलग अंदाज में शहर के एक रेस्टोरेंट में म्यूजिक मस्ती और गेम एक्टिविटी के साथ आयोजित किया गया।म्यूजिकल सफ़र इंडिया की फॉउंडर सपना पाठक जी और प्रोग्राम हेड विजेन्द्र पाठक जी ने बताया कि हर बार नए कलाकारों को लेकर हम इवेंट करते रहते हैं और उन्हें आगे बढ़ाने में यथोचित मार्गदर्शन करते हैं।प्रोग्राम में करीबन 30 कलाकारों द्वारा संगीत,नृत्य और गेम द्वारा नव वर्ष का स्वागत किया गया।फॉउंडर सपना पाठक जी द्वारा MSI परिवार के लिये समर्पित सदस्यों का सम्मान भी किया गया।प्रोग्राम 2 बजे दीप प्रज्वलित के साथ शुरू हुआ जो शाम 7 बजे तक चला।MSI परिवार के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।प्रोग्राम हेड विजेन्द्र पाठक जी ने बीच बीच मे गेम के द्वारा सबको एक अलग ही माहौल में महसूस कराने का प्रयास किया।शंकर गर्ग जी ने मुँह से घुँघरू की आवाज़,संजय माथुर जी ने मधुर बाँसुरी वादन किया,हेमन्त गुप्ता जी और सपना पाठक जी ने गाने के साथ साथ बेहतरीन नृत्य भी किया और अश्विनी वाधवा जी ने पंजाबी तड़का लगाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।साथ ही सच की दस्तक मासिक पत्रिका का MSI परिवार द्वारा विमोचन भी किया गया।
सच की दस्तक के राजस्थान ब्यूरो चीफ़ द्वारा पत्रिका के विषय में सभी को जानकारी दी।अंत में MSI फॉउंडर सपना पाठक जी और प्रोग्राम हेड विजेन्द्र पाठक जी ने सबका धन्यवाद किया और मजेदार खाने के साथ प्रोग्राम का समापन किया।
बहुत ही शानदार प्रोग्राम रहा