सच की दस्तक पत्रिका का होगा विमोचन

सच की दस्तक न्यूज डेस्क जयपुर राजस्थान
म्यूजिकल सफ़र इंडिया मनाने जा रहा है नया साल कुछ अलग अंदाज में।शहर के एक रेस्टोरेंट में म्यूजिक मस्ती और गेम एक्टिविटी के साथ होगा धमाल।म्यूजिकल सफ़र इंडिया की फॉउंडर सपना पाठक जी और प्रोग्राम हेड विजेन्द्र पाठक जी ने बताया कि हर बार नए कलाकारों को लेकर हम इवेंट करते रहते हैं और उन्हें आगे बढ़ाने में यथोचित मार्गदर्शन करते हैं।प्रोग्राम में करीबन 30 कलाकारों द्वारा संगीत,नृत्य और गेम द्वारा नव वर्ष का स्वागत किया जाएगा।साथ ही राजस्थान ब्यूरो चीफ़ द्वारा सच की दस्तक मैगज़ीन का विमोचन भी किया जाएगा।