चित्रामुद्गल जी के साहित्यिक जीवन दर्शन” पर अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय संस्था का भव्य आयोजन

7

सच की दस्तक  न्यूज डेस्क जयपुर राजस्थान

सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार चित्रामुद्गल जी के समग्र साहित्य पर विहंगम दृष्टि डालने के लिए त्रिदिवसीय आनलाइन आयोजन हुआ , जिसमें देश विदेश के 45 साहित्यकारों ने 11-12 फरवरी को सुबह से शाम तक अपने-अपने विचारों को अभ्युदय फेसबुक पटल पर आकर लाइव रखा।

10 फरवरी को इस आयोजन का उद्धाटन समारोह, जिसका संचालन भीमप्रकाश शर्मा ने किया, कार्यक्रम के संयोजक और संचालकों डॉ निशा अग्रवाल, ब्रजेन्द्र मिश्रा, शोभा पाठक, प्रेरणा ज्योति पाण्डेय और सीमा गुप्ता ने 11 और 12 फरवरी के कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया और मुख्य अतिथिओं का पटल से परिचय कराया। डॉ प्रेम तमन्य, डॉ हरिदास व्यास और डॉ इंदु झुनझुनवाला के बीच चित्रामुद्गल जी के साहित्य पर विमर्श के साथ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ।

11 फरवरी के प्रतिभागी
आस्ट्रेलिया से मंजुला ठाकुर और सुमन वर्मा एवं भारत से प्रियंका कटारिया, डॉ भूमिका श्रीवास्तव, प्रेरणा ज्योति पाण्डेय, शशि लाहोटी, डॉ उषा पाण्डेय, मंजूश्री गुप्ता, डॉ मंजरी पाण्डेय, डॉ संगीता श्रीवास्तव, सुषमा कुलश्रेष्ठ, ज्योति तिवारी, संध्या जावली, नीतू दाधीच, ब्रजेन्द्र मिश्रा, रोचिका अरुण शर्मा और रेनु शब्दमुखर ने चित्रामुद्गल के साहित्य पर प्रस्तुतियाँ दीं।

12 फरवरी के प्रतिभागी
कैलिफोर्निया से शकुंतला डुमरेवाला, मधुबाला जग्गी, दर्शन दुआ, करुणा सक्सेना, ममता सिन्हा, मंजू शर्मा, सुशील भल्ला और राकेश कपूर एवं भारत से शोभा पाठक, पल्लवी शर्मा, जी नागेश्वरी, डॉ नंदलालमणि त्रिपाठी, देवेंद्र कुमावत, चंदा प्रहलादका, सबिता भुवानिया, सीमा गुप्ता, सुधा गुप्ता, नीलम जैन, रीताचन्द्र पात्रा, ममता मावंडिया, महालक्ष्मी केसरी, वी अरुणा और डॉ निशा अग्रवाल ने चित्रामुद्गल के साहित्य पर प्रस्तुतियाँ दीं।

कार्यक्रम संयोजन एवं संचालन
डॉ निशा अग्रवाल, ब्रजेन्द्र मिश्रा, शोभा पाठक, सीमा गुप्ता और प्रेरणा ज्योति पाण्डेय ने संस्था की संस्थापक अध्यक्ष डॉ इंदु झुनझुनवाला के कुशल मार्गदर्शन में किया।
इस आयोजन का भव्य समापन समारोह 20 फरवरी को आनलाइन किया जाएगा, जिसमें बेंगलोर के विशप कॉटन वूमेन्स क्रिश्चियन कॉलेज भी सहभागिता निभाएगें , जिनके कोर्स में चित्रा मुद्गल जी की कहानी लाक्षागृह है ।
इसमें स्वयं साहित्यकार चित्रा मुद्गल एवम् प्रसिद्ध समालोचक व साहित्यकार महेश दर्पण जी भी हमारे साथ होंगे और हमें उनसे बातचीत करने का सुअवसर मिलेगा।

 

Sach ki Dastak

4.3 4 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
7 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Ajoy calla
1 year ago

Good job

देवेन्द्र कुमावत
1 year ago

वाह क्या बात

Rao Shivraj
1 year ago

बहुत ही उत्तम कार्यक्रम , सभी प्रतिभागियों को साधुवाद

शकुंतला डुमरेवाला
1 year ago

बहुत सुंदर कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन हुआ।सभी प्रतिभागीयों ने बढ़ चढ़कर सुंदर प्रस्तुतियां देकर चित्रा मुद्गल जी को सम्मानित किया। सभी को अनंत बधाइयां एवं शुभकामनाएं। 👏👏🙏🙏 ं

Manju Sharma
1 year ago

हार्दिक बधाई और शुभ कामनाएँ🙏💐

Dr Nisha Agrawal
1 year ago

Lots of Congratulations to all my respected n dear friends

Dr Nisha Agrawal
1 year ago

Thanks alot Sir

7
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x