डी सी एम ने बाइक में मारी टककर तीन घायल

0

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
जनपद चन्दौली के धीना थाना अंतर्गत जलालपुर त्रिमूहानी पर शुक्रवार की सुबह डी सी एम के टक्कर से बाइकपर सवार पति पत्नी सहित एक किशोर बुरी तरह घायल हो गये धीना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को टेम्पो से इलाज हेतु कमालपुर मंशा हॉस्पिटल पहुंचाया जहाँ डाक्टर ने हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर भेंज दिया |


घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगहीं गाँव निवासी प्रदीप कुमार मौर्य 35वर्ष अपनी पत्नी श्री मती सरोज मौर्य 30वर्ष और अपने पांच वर्षीय बच्चे आदर्श के साथ अपनी हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटर साईकिल यू पी 67एफ 5907से अपने घर से सुबह धानापुर थाना क्षेत्र के भटसा गाँव अपने ससुराल अजय मौर्या के यहाँ जा रहे थे |जैसे ही धीना थाना क्षेत्र के जलालपुर त्रिमूहानी पर पहुंचे थे कि कमालपुर से तेज गति से आ रही डी सी एम गाड़ी नंबर यू पी 53ए टी 8129ने मोटर साईकिल में जोर से धक्का मार दिया जिससे बाइक पर सवार प्रदीप मौर्य, पत्नी सरोज मौर्य पुत्र आदर्श मौर्य बुरी तरह घायल होकर सड़क पर छटपटाने लगे |किशोर आदर्श बेहोश हो गया पत्नी सरोज भी घायल हो गयी |एक फरलांग पर थाना होने से प्रभारी निरीक्षक धीना सत्येंद्र कुमार सब इंस्पेक्टर हरि नाथ यादव कां दुष्यंत यादव तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को कमालपुर मंशा हॉस्पिटल पहुंचाया जहाँ डाक्टर ने हालत गंभीर देखकर वाराणसी ट्रामा सेंटर भेंज दिया |जहाँ उनका इलाज चल रहा है भटसा निवासी विजय मौर्य ने बताया कि सरोज मौर्या ठीक हैं लेकिन आदर्श मौर्य बेहोशी की स्थिति में है। सिर में गंभीर चोट है, प्रदीप मौर्य का दाहिना पैर टूट गया है चेहरे पर लीलार में सर में चोट है सिटी स्केन हो गया है इलाज जारी है |धीना पुलिस ने डी सी यम सहित ड्राइवर बजरंगी यादवपुत्र राजनारायण यादव को कब्जे में ले लिया है मोटर साईकिल उसपर बंधा समान को थाने में रखा गया है |डी सी एम कमालपुर से सैयदराजा जा रही थी |

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x