दहेज के विवाहिता की हत्या करने का मुकदमा दर्ज
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
जिले में पुनः एक विवाहिता दहेज की बलिवेदी पर चढ़ी । जो मंगलवार को काजीपुर में विवाहिता अर्पिता पाण्डेय का शव पंखे की कुण्डी में लटकते पाये जाने के मामले में विवाहिता के पिता दीपक द्विवेदी ने शुक्रवार को उसके ससुराल पक्ष के पति सास ससुर देवर ननद के विरूद्ध दहेज में दस लाख एवं कार की मांग पूरी न किये जाने पर प्रताड़ित कर उसकी पुत्री की हत्या कर दी गयी और शव को पंखे की कुन्डी में लटका दिये जाने की तहरीर दिया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की।
पिता दीपक द्विवेदी ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि घटना के बीस दिन पूर्व लङकी ने बताया था कि प्रेम विवाह की वजह से दहेज में कुछ नही लाई हो और परिजनों ने विवाहिता अर्पिता पाण्डेय से पिता से दस लाख रूपये एवं कार की मांग की न देने पर ससुराल के पति,सास,ससुर,देवर,ननद द्वारा उसको प्रताड़ित किया जाता था। अंत में मंगलवार की अर्धरात्रि में घटना घटित हुई।क्षेत्र के काजीपुर गांव में गत् मंगलवार की देर रात 22 वर्षीया विवाहिता अर्पिता पाण्डेय का अपने कमरे में साड़ी के फंदे से लटकता शव मिला था। मृतका के पिता दीपक द्विवेदी ने शुक्रवार को सास, ससुर, पति, देवर तथा ननद के खिलाफ दहेजहत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुटी है।
आपको बता दें कि काजीपुर गांव निवासी आयुष उर्फ अभिषेक की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व चंदौली सदर के भगवानपुर निवासी दीपक द्विवेदी की पुत्री अर्पिता के साथ हुई थी। दोनों से 6 माह का नवजात बालक भी है। बीते मंगलवार को पति- पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी भी हुई थी। विवाद के बाद रात में पति छत पर सो गया। वहीं अर्पिता अपने कमरे में चली गई। बता दें कि देर रात पति आयुष पाण्डेय उर्फ अभिषेक पाण्डेय एवं उसके पिता पहुंचे तो बाहर से आवाज दिया परन्तु कोई उत्तर नहीं मिलने से दरवाजा तोड़कर देखा तो पत्नी का पंखे से लटकती देख सन्न रह गये । इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु ज़िला चिकित्सालय भेज दिया।